Kisan Credit Card-केन्द्र सरकार सभी जरूरतमंद किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KKC) बनवा रहा है. इसके लिए कृषि मंत्रालय ने अभियान चला रखा है. इसके तहत गांव में ही क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसके लिए तीन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं
ये भी पढ़ें– Zee के सामने दोहरी मुसीबत! सोनी ने मांगा 747 करोड़ का हर्जाना, 10% टूटे शेयर, निवेशकों का पैसा भी डूबा
नई दिल्ली. किसान दिनभर खेत में रहता है, अगर किसी काम के लिए जाना होता है तो काफी सोचना होता है, क्योंकि बैंक सभी गांवों में नहीं हैं. दूसरे शहर या गांव में जाने आने में किसान का काफी समय बर्बाद होता है और उसका काम प्रभावित होता है. इसलिए कई बार किसान जरूरत के बावजूद बैंक नहीं जा पाता है. ऐसे किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब किसान बैंक नहीं जाएगा बल्कि बैंक ही घर आएगा. हालांकि वो एक ही काम के लिए आएगा लेकिन बैंक कर्मी अगर गांव या घर आता है तो किसानों को कई अन्रू तरह की जानकारी मिल सकती है, जिसके लिए वो दूर दराज गांव जाता है.
केन्द्र सरकार सभी जरूरतमंद किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केकेसी) बनवा रहा है. इसके लिए कृषि मंत्रालय ने अभियान चला रखा है. इसके तहत गांव में ही क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसके लिए तीन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें– प्रभु राम के आते ही उत्तर प्रदेश पर खूब होगी ‘धनवर्षा’, फिर जाएंगे दिन, कमाई के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
गांव-गांव में सर्वे
पहला बैंक गांव-गांव जाकर सर्वे कर रहे हैं कि जिन किसानों ने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है, उसकी वजह क्या है. इसके लिए बैंक कर्मी घर-घर जा रहे हैं. इस दौरान उन किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाए जा रहे हैं, जिनको जरूरत है लेकिन अभी बनवा नहीं पाए हैं. देश में 12 करोड़ कुल किसान हैं, इनमें से आठ करोड़ ने क्रेडिट कार्ड बनवा लिया है, लेकिन चार करोड़ अभी भी हैं, जिन्होंने कार्ड नहीं बनवाया है.
गांव में ही क्रेडिट कार्ड बनवाने दूसरा तरीका विकसित भारत संकल्प यात्रा है, इसके तहत गांव-गांव में कैंप लगाए जा रहे हैं. किसान यहां पर जाकर कार्ड बनवा सकता है. वहीं तीसरा तरीका पीएम जनमन योजना है, हालांकि यह योजना के जनजातियों के लिए है. जहां पर कार्ड बनवाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें– J&K Bank Net Profit: जेएंडके बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 35% उछाल के साथ 421 करोड़ रुपए पर
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए चार चीजें जरूरी
पहला कि किसान के पास आधार,दूसरा बैंक खाता होना चाहिए. तीसरा खेत होने चाहिए, स्वयं के पास हों या फिर बटाई में ले रखें हों. यानी जमीन जरूर होना चाहिए. चौथा काम बैंक कर्मी करते हैं. वो देखते हैं कि किसान के पास क्या स्किल है. यानी उसके पास जानवर हैं, या सब्जी लगा रखी हैं.
ये हैं फायदे
किसान क्रेडिट कार्ड बनने के बाद किसान 1.60 लाख तक लोन बगैर गारंटी के ले सकता है. 3 लाख तक का लोन सात फीसदी ब्याज दर उपलब्ध होता है. समय पर वापस करने पर 3 फीसदी तक छूट मिल जाती है. इस तरह ब्याज के रूप में केवल चार फीसदी ही होना होता है. 12.5 फीसदी प्रेसेसिंग फीस देनी होती है. इसमें सभी तरह के खर्चे शामिल हैं. किसान https://www.jansamarth.in/kisan-credit-card-scheme में जाकर भी फार्म ले सकते हैं.