All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP News: बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग का बड़ा फैसला, लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर

power

Smart Meter घरेलू एवं कामर्शियल उपभोक्ताओं के यहां अधिक बिल आने की समस्या से अब छुटकारा मिलेगा। माह भर बाद इसका सर्वे शुरू होगा। इसके बाद शहर संग अंचल में बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगने लगेगा। इससे बिजली के बिल में होने वाली गड़बड़ी पर रोक लगेगी। जनपद में चार विद्युत वितरण खंड है। इसमें वितरण खंड प्रथम (सदर एवं पट्टी) कुंडा लालगंज व रानीगंज शामिल है।

ये भी पढ़ें– 23 जनवरी का राशिफल: मेष, वृषभ और मिथुन राशि वालों को मिलेगी सफलता, पढ़ें दैनिक राशिफल

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। घरेलू एवं कामर्शियल उपभोक्ताओं के यहां अधिक बिल आने की समस्या से अब छुटकारा मिलेगा। माह भर बाद इसका सर्वे शुरू होगा। इसके बाद शहर संग अंचल में बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगने लगेगा। इससे बिजली के बिल में होने वाली गड़बड़ी पर रोक लगेगी।

जनपद में चार विद्युत वितरण खंड है। इसमें वितरण खंड प्रथम (सदर एवं पट्टी) कुंडा, लालगंज व रानीगंज शामिल है। यहां कुल साढ़े चार लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ता हैं। इन सभी उपभोक्ताओं के यहां मीटर से बिजली का बिल निकलता है। मीटर रीडर घर-घर जाकर बिल निकालकर उपभोक्ताओं को देते हैं।

ये भी पढ़ें– Ram Mandir Stocks: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से इन शेयर से हुई कमाई, निवेशकों को दे रहे अच्छा रिटर्न

हर माह आता है 30 करोड़ रुपये बिजली बिल

बिजली विभाग के मुताबिक हर माह 30 करोड़ रुपये बिजली बिल आता है। अधिकांश उपभोक्ता समय पर बिल जमा करते हैं। बिल की रीडिंग निकालने के लिए 10 हजार 192 मीटर रीडरों को जिम्मेदारी दी गई है। बिजली चोरी पर रोकथाम के लिए शासन ने नया प्रयोग किया है।

फरवरी माह में दक्षिण भारत की जीएमआर संस्था के कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। सर्वे की रिपोर्ट विभाग में भेजने के बाद स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो जाएगा। मीटर के लगने से अधिक बिल आना, बिल जमा होने के बाद भी बकाया दिखने आदि की समस्या स्वत: खत्म हो जाएगी।

ये भी पढ़ें– 19 जनवरी को ओपन होगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹70, चेक करें GMP

स्मार्ट मीटर के लगने से बिजली चोरी पर भी लगाम लग सकेगी। मुख्य अभियंता (प्रयागराज मंडल) विश्वजीत अंबरदार ने बताया कि जनपद के सभी उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट लगाया जाना है। इसमें एक संस्था को सर्वे करने की जिम्मेदारी दी गई है। फरवरी माह से मीटर लगना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें– Bharti Hexacom IPO: आने वाला है भारती एयरटेल का दूसरा आईपीओ, फाइल हुआ ड्राफ्ट, सरकार के पास भी बड़े शेयर

घर-घर रीडिंग निकालकर देंगे बिल

स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर रीडर घर-घर बिल निकालने जाएंगे, मगर वह रीडिंग निकालने के बाद बिल उपभोक्ताओं को देंगे। वह इस बिल का भुगतान आनलाइन या फिर उपकेंद्रों पर जाकर जमा करेंगे। फिलहाल नए मीटर के लगने से कर्मचारियों की अवैध कमाई पर अंकुश भी लगेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top