iPhone 15 सीरीज को लॉन्च हुए अभी कुछ ही समय हुआ है और अब आईफोन 16 सीरीज को लेकर बहुत सी खबरे सामने आने लगी है। कुछ हफ्तों में समय-समय पर इसके कुछ-कुछ फीचर्स सामने आए है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए हमें नई जानकारी मिली है कि iPhone 16 Pro Max में 48MP1/1.14 इंच Sony IMX903 कस्टम मेन सेंसर हो सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें– J&K Bank Net Profit: जेएंडके बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 35% उछाल के साथ 421 करोड़ रुपए पर
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple दुनिया भर में अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए जाना जाने वाला ब्रांड है। इसने कुछ महीने पहले ही में अपने लेटेस्ट आईफोन को लॉन्च किया था, जिसमें हमे कई बड़े अपडेट देखने को मिले। इसमें 48MP कैमरा के साथ साथ डॉयनामिक डिस्प्ले और टाइप सी चार्जिंग की सुविधा को शामिल किया गया है।
अभी फिलहाल आईफोन 16 को लेकर काफी चर्चाएं सामने आई है, जिससे इसके बहुत से फीचर्स की भी जानकारी मिली है। हाल ही सामने आई एक रिपोर्ट में इस डिवाइस के कैमरे को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है, जिसमें iPhone 16 Pro Max के कैमरे को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं ।
ये भी पढ़ें– प्रभु राम के आते ही उत्तर प्रदेश पर खूब होगी ‘धनवर्षा’, फिर जाएंगे दिन, कमाई के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
रिपोर्ट में मिली जानकारी
- डिजिटल चैट स्टेशन ने इस बात की जानकारी दी है कि Apple के अपकमिंग iPhone 16 Pro Max में डबल-लेयर ट्रांजिस्टर तकनीक के साथ 48MP 1/1.14 इंच का Sony IMX903 कस्टम मेन सेंसर हो सकता है।
- इसके साथ ही इस बात की भी खबर मिली है कि इस में आपको 14 4Bit ADC और DCG सपोर्ट मिलेगा, जो इसे आईफोन 15 प्रो मैक्स की तुलना में बेहतर बनाता है। रिपोर्ट में iPhone 16 Pro Max में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के होने की बात भी सामने आई है।
- साथ ही एक्सपर्ट मिंग-ची कुओ ने इस बात की भी जानकारी दी है कि iPhone 16 Pro सीरीज 1MG+7P मोल्डेड ग्लास-प्लास्टिक हाइब्रिड लेंस मॉड्यूल के साथ आ सकती है।
ये भी पढ़ें– Zee के सामने दोहरी मुसीबत! सोनी ने मांगा 747 करोड़ का हर्जाना, 10% टूटे शेयर, निवेशकों का पैसा भी डूबा
iPhone 16 सीरीज के संभावित फीचर्स
- कई मीडिया रिपोर्ट में आईफोन 16 सीरीज की बहुत सी जानकारियां सामने आई है। जहां आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच की स्क्रीन हो सकती है, वहीं प्रो मैक्स वेरिएंट में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा।
- कैमरा अपग्रेड्स की बात करें तो iPhone 16 Pro में बेहतरीन इमेजिंग अपग्रेड मिल सकता है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 48MP सेंसर और 12MP टेलीफोटो लेंस हो सकता है।
- इसके अलावा iPhone 16 Pro में iPhone 15 Pro Max की तरह ही 120mm टेट्रा-प्रिज्म टेलीफोटो लेंस हो सकता है।