All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Apple EV Car की लॉन्चिंग ठंडे बस्ते में, साल 2028 तक खिसकी लॉन्च डेट

एपल अपने इन-डेवलपमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिजाइन को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। हालांकि कंपनी फिलहाल इस व्हीकल को लॉन्च नहीं कर रही है। एक बार फिर एपल ईवी कार की लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ा दी गई है। अपने ग्राहकों के लिए एक स्वायत्त ईवी (autonomous EV) लाने की कड़ी में एपल की ओर से यह फिर एक और बार की देरी है।

ये भी पढ़ें– Ram Mandir Stocks: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से इन शेयर से हुई कमाई, निवेशकों को दे रहे अच्छा रिटर्न

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपने इन-डेवलपमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिजाइन को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। हालांकि, कंपनी फिलहाल इस व्हीकल को लॉन्च नहीं कर रही है। एक बार फिर एपल ईवी कार की लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ा दी गई है।

अपने ग्राहकों के लिए एक स्वायत्त ईवी (autonomous EV) लाने की कड़ी में एपल की ओर से यह फिर एक और बार की देरी है।

ये भी पढ़ें– Zee के सामने दोहरी मुसीबत! सोनी ने मांगा 747 करोड़ का हर्जाना, 10% टूटे शेयर, निवेशकों का पैसा भी डूबा

कब लॉन्च होगी एपल ईवी कार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपल ईवी कार की लॉन्चिंग को कंपनी ने फिलहाल 2028 तक आगे बढ़ा दिया है। मालूम हो कि इससे पहले एपल व्हीकल को साल 2026 में लॉन्च किए जाने की खबरें थीं।

दरअसल, एपल अपने व्हीकल को बेहतर बनाते हुए कुछ ओर फीचर्स को जोड़ने पर काम कर रहा है। एपल अपने अपकमिंग व्हीकल को बिना पैडल और स्टीयरिंग व्हील वाले एक ऑटोनोमस व्हीकल के रूप में पेश करने जा रहा है।

Level 2+ सिस्टम के साथ होगा ऑपरेट

रिपोर्ट्स की मानें तो एपल का व्हीकल Level 2+ सिस्टम के साथ ऑपरेट किया जाएगा। इस सिस्टम के साथ एक ही समय में व्हीकल ऑटोनोमस लेन सेंट्रिंग और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल कर सकेगा।

ये भी पढ़ें– J&K Bank Net Profit: जेएंडके बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 35% उछाल के साथ 421 करोड़ रुपए पर

यह टायर लेवल 4 टेक्नोलॉजी से कुछ कदम नीचे है, जिसके साथ कार को सीमित परिस्थितियों में स्वायत्त रूप से चलाया जा सकता है।

प्रोजेक्ट पर Apple की धुरी, कोडनेम टाइटन, कंपनी के बोर्ड, सीईओ टिम कुक और प्रोजेक्ट हेड केविन लिंच की बैठकों के बाद बनाई गई थी।

बोर्ड ने साल 2023 में कंपनी के नेतृत्व पर प्रोजेक्ट को लेकर दबाव बनाते हुए काम किया था।

कब से चल रहा है एपल व्हीकल पर काम

साल 2014 से ही एपल व्हीकल पर काम चलने की खबरें हैं। एपल का यह व्हीकल इन डेवलपमेंट स्टेज पर है।

हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से कार के नाम, स्पेसिफिकेशन और डेवलपमेंट को लेकर कंपनी की ओर से बहुत ज्यादा आधिकारिक जानकारियां भी सामने नहीं आई हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top