All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस शेयर ने तो आग लगा दी! 5 साल पहले 1 लाख लगाने वाला करोड़ों में खेल रहा, तब चाय-बिस्किट के बराबर थी कीमत

Multibagger stock : शेयर बाजार में पैसे से ज्‍यादा समय मायने रखता है. अगर आप लंबी अवधि के लिए अपना पैसा लगाते हैं तो निश्चित तौर पर आपको शानदार रिटर्न मिलेगा. ऐसा ही एक स्‍टॉक है, जिसने 5 साल में अपने निवेशकों का पैसा 195 गुना कर दिया है.

ये भी पढ़ें–  क्रिप्टो पर नई सरकार ही लेगी निर्णय, अंतरराष्ट्रीय कायदा-कानून बनाने के लिए होगी विचार विमर्श

Multibagger stock : मल्‍टीबैगर स्‍टॉक के बारे में तो खूब देखा-सुना और पढ़ा होगा. कुछ लोगों ने मल्‍टीबैगर शेयर खरीदे भी होंगे. लेकिन आज हम जिस स्‍टॉक की बात कर रहे हैं, वह सुपर से भी ऊपर है. आप बस इतना समझ लीजिए कि 5 साल पहले जिसने भी इस कंपनी में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, वह आज करोड़ों में खेल रहा है. तब इस शेयर की कीमत चाय-बिस्किट के बराबर थी, लेकिन आज एक शेयर दाम इन्‍फोसिस जैसी दिग्‍गज कंपनी से भी दोगुना महंगा है.

आपने भी अक्‍सर मार्केट एक्‍सपर्ट को यह कहते सुना होगा कि शेयर बाजार से बड़ा रिटर्न चाहिए तो खरीदो और भूल जाओ. अगर किसी निवेशक ने इस बात को माना हो और 5 साल पहले वारी रिन्‍यूवेबल टेक्‍नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) में महज 1 लाख रुपये का निवेश किया हो तो आज उसके पास गाड़ी-बंगला खरीदने जितना पैसा आ गया होगा. इस कंपनी ने 5 साल में 195 गुना बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें– हर महीने EMI के झंझट से आ गए हैं तंग, ये तरीका करेगा काम…जड़ से खत्‍म हो जाएगी समस्‍या

आज कितना बढ़ गया पैसा
अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले वारी रिन्‍यूवेबल कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये पहुंच जाती. तब इस शेयर की कीमत 17 रुपये थी, जो आज 3,317 रुपये पहुंच गई है. यह इन्‍फोसिस जैसी दिग्‍गज कंपनी के शेयर प्राइस से भी दोगुना है. इन्‍फोसिस के स्‍टॉक की कीमत बीते शुक्रवार को 1,666 रुपये थी.

एक महीने में ही दोगुना कर दिया पैसा
इस मल्‍टीबैगर शेयर में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही. बीते एक महीने में ही इसने करीब दोगुना रिटर्न दे दिया है. एक महीने पहले शेयरों की कीमत 1,816.50 रुपये थी, जो अब 3,317 रुपये पहुंच गई है. 6 महीने पहले की बात करें तो तब इसके एक शेयर की कीमत 1,444.25 रुपये थी. यानी 6 महीने में ही इसकी कीमत 125 फीसदी बढ़ चुकी है. एक साल में इस शेयर ने 550 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतलब हुआ कि सालभर में आपका पैसा 5.5 गुना बढ़ा दिया.

ये भी पढ़ें– Financial Rules Changing From February: 1 फरवरी से बदलेंगे पैसों से जुड़े 6 नियम, जानें आप पर क्या पड़े असर

जनवरी में ही डेढ़ गुना हो गई रकम
वारी रिन्‍यूवेबल टेक्‍नालॉजीज में तेजी इस कदर छाई हुई है कि दिसंबर, 2023 के आखिर में भी अगर किसी ने 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम 1.50 लाख रुपये हो जाती. इस कंपनी एक लाख की रकम को एक महीने में ही 1.80 लाख कर दिया तो 6 महीने में 2.25 लाख रुपये बना दिए. एक साल पहले लगाई गई 1 लाख की रकम आज 6.50 लाख रुपये हो गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top