All for Joomla All for Webmasters
खेल

ICC Women’s T20I Rankings: दीप्ति शर्मा और रेनुका सिंह को हुआ जबरदस्‍त फायदा, ऑस्‍ट्रेलियाई महिलाओं का है ऐसा हाल

ICC Womens T20I Rankings भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्‍टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ताजा आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में गेंदबाजों में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई हैं। दीप्ति पाकिस्‍तान की बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर काबिज हुईं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेनुका सिंह को 10 स्‍थान का फायदा हुआ।

ये भी पढ़ें– Income Tax: पत्नी को रेंट देकर भी ले सकते हैं टैक्स छूट का लाभ, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्‍टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा आईसीसी द्वारा जारी ताजा महिलाओं की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में गेंदबाजों में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई हैं। दीप्ति शर्मा पाकिस्‍तान की बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर काबिज हो गई हैं।

इंग्‍लैंड की लेग स्पिनर साराह ग्‍लेन को एक स्‍थान का फायदा हुआ और वो रैंकिंग में चौथे स्‍थान पर पहुंच गईं हैं। रेनुका सिंह को 10 स्‍थान का फायदा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज चल रही है, जिसके कारण रैंकिंग में काफी बदलाव हुए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने छह स्‍थान की छलांग लगाई और वो 34वें स्‍थान पर पहुंच गईं हैं। दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कैप 40वें स्‍थान पर हैं।

ये भी पढ़ें– UPI से लेनदेन करने पर ये बैंक दे रहा हर महीने ₹625 तक कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

बेथ मुनी नंबर-1

ऑस्‍ट्रेलिया की स्‍टार विकेटकीपर बैटर बेथ मुनी ने महिलाओं की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में अपना शीर्ष स्‍थान बरकरार रखा है। उन्‍होंने इसी महीने में दो अर्धशतक जमाए हैं। मुनी ने भारत के खिलाफ तीसरे व अंतिम मुकाबले में 45 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए थे। फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्‍होंने सीरीज के उद्घाटन मैच में नाबाद 72 रन की उम्‍दा पारी खेली।

ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों का दबदबा

ये भी पढ़ें– ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले भेजें लाखों की रकम वो भी बड़ी आसानी से, समझें नया नियम

महिलाओं की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में बैटर्स में मैक्‍ग्रा दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कप्‍तान लौरा वोलवार्ड ने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रेटिंग हासिल करते हुए तीसरा स्‍थान हासिल किया। वोलवार्ड ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में छह विकेट से जीत दिलाकर इतिहास रचा। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार महिला क्रिकेट में ऑस्‍ट्रेलिया को टी20 इंटरनेशनल मैच में मात दी थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top