All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Sony ला रहा 48MP वाला Smartphone, डिजाइन भी आया सामने; यहां जानिए सारी डिटेल्स

पिछले साल Sony Xperia 1 VI के बारे में कुछ लीक्स आई थीं, लेकिन कुछ समय के लिए सब शांत हो गया था. हाल ही में, ये लीक्स फिर तेज़ी से फैलने लगी हैं, शायद इसलिए क्योंकि इसके लॉन्च की संभावित तारीख करीब आ रही है. Insider Sony नाम के लीकर ने X पर पोस्ट किया है और बताया है कि फोन में कैमरा कैसा होने वाला है. लीक के मुताबिक फोन में पीछे की तरफ़ तीन कैमरे होंगे, जबकि पिछले मॉडल में सिर्फ़ दो कैमरे थे. यानी कैमरे में अपग्रेड हुआ है. अभी तक ये साफ नहीं है कि तीन कैमरे क्या-क्या फीचर्स देंगे, लेकिन उम्मीद है कि तस्वीरें पहले से ज्यादा अच्छी आएंगी.

ये भी पढ़ें–Budget 2024: बजट से पहले नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार बोले, देश को निजी निवेश पर ध्यान देने की जरूरत, प्राइवेट सेक्टर भी है कमजोर

होगा 48MP का कैमरा

सोनी Xperia 1 VI में तीनों कैमरे 48MP के सेंसर के साथ आएंगे, जो Xperia 1 V के मेन कैमरे में इस्तेमाल हुए Exmor T for mobile सेंसर का ही इस्तेमाल करते हैं. ये टेक्नोलॉजी कैमरे को ज़्यादा लाइट लेने में मदद करती है और तस्वीरों में गड़बड़ी (Noise) कम करती है. 

असल में, इस फोन के मुख्य कैमरे में बड़ा f/1.4 अपर्चर होगा, जिससे कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें ली जा सकेंगी. इसमें 2x का ऑप्टिकल जूम भी होगा, जिससे आप बिना क्वालिटी खोए ही जूम इन कर सकते हैं. साथ ही, इसमें तेज और ज्यादा सटीक फोकस के लिए डुअल-PD AF टेक्नोलॉजी भी होगी. कहा जा रहा है कि यह फोन 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) भी मौजूद होगा, जिससे हिलते हुए हाथों से भी अच्छी वीडियो बनाई जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें– ‘बाइक पर दो से ज्यादा लोगों का बैठना दुर्घटना में लापरवाही का कारण’, कोर्ट ने Bike Accident में घायल महिला का मुआवजा किया कम

फोन में एक चौड़ा कैमरा होगा जो 14-18mm फोकल लेंथ के साथ आता है. मतलब, ये बड़े नज़ारों वाली तस्वीरें लेने के लिए बहुत अच्छा है. इसमें ऑन-चिप ऑटोफोकस भी है, जो चीजों को तेजी से और सही से फोकस करता है. दूसरा कैमरा दूर की चीज़ों की तस्वीरें लेने में माहिर है. इसमें 6x जूम है, जिसका मतलब है कि आप चीज़ों को 6 गुना बड़ा करके देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–  अंगदान को यूं ही नहीं कहते जीवनदान, आप भी बचा सकते हैं दूसरों की जिंदगी; पढ़ें देश में क्या है कानून और कैसे कर सकते हैं डोनेट

जल्दी हो सकता है लॉन्च

सोनी जल्दी ही अपना नया फोन Xperia 1 VI लॉन्च करेगा, लेकिन अभी इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. शायद इसे 26 फरवरी को ही दिखा दिया जाए, क्योंकि उस दिन भी सोनी का बड़ा इवेंट है. कुल मिलाकर, अगले कुछ हफ्तों में हमें Xperia 1 VI के बारे में और ज़्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top