All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Flipkart की बड़ी घोषणा, अब सेम डे डिलीवरी होंगे प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली. Flipkart ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए एक नए डिलीवरी फीचर की घोषणा की है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने ये घोषणा की है कि कंपनी कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर सेम-डे डिलीवरी ऑफर करेगा. इस फीचर से ग्राहक खरीदने के एक ही दिन के भीतर प्रोडक्ट्स को हासिल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें– Budget 2024: बजट सत्र शुरू होने से पहले PM Modi का संबोधन, नारी शक्ति से लेकर अगले पूर्ण बजट तक का किया जिक्र

अभी प्रोडक्ट्स को डिलीवर होने में ऑर्डर करने के बाद 6 से 7 दिन का समय लगता है. हालांकि, सेम डे डिलीवरी वाला फीचर फिलहाल सीमित लोकेशन्स पर ही मिलेगा.

फ्लिपकार्ट ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, नागपुर, पुणे, पटना, रायपुर और सिलीगुड़ी और विजयवाड़ा जैसे शहरों में सेम डे डिलीवरी का ऑप्शन ग्राहकों को फिलहाल मिलेगा.

1 बजे से पहले ऑर्डर करना जरूरीफ्लिपकार्ट सेम-डे डिलीवरी के लिए यूजर्स को ऑर्डर 1 बजे से पहले करना जरूरी होगा. यानी 1PM के बाद किए गए ऑर्डर सेम-डे डिलीवरी के तहत नहीं आएंगे और उन्हें डिलीवरी अगले दिन ही मिल पाएगी. साथ ही 1 बजे से पहले ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स मिडनाइट से पहले ही डिलीवर हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें–Budget 2024: बजट से पहले नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार बोले, देश को निजी निवेश पर ध्यान देने की जरूरत, प्राइवेट सेक्टर भी है कमजोर

इस नए फीचर को फरवरी की शुरुआत से जारी किया जाएगा और आने वाले महीनों में इसे देश के बाकी हिस्सों में भी लॉन्च किया जाएगा.

इन कैटेगरी के प्रोडक्ट्स होंगे डिलीवरफ्लिपकार्ट मोबाइल, फैशन, ब्यूटी, लाइफस्टाइल, बुक्स, होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर उसी सेम-डे डिलवरी का ऑफर करेगा.

फ्लिपकार्ट अपनी सप्लाई चेन का इस्तेमाल करके, कई फुलफिलमेंट सेंटर्स में निवेश करके और तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाकर उसी सेम डे डिलीवरी ऑफर करेगा.

ये भी पढ़ें–Pension Rules: सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी

साथ ही कंपनी का फोकस सही रूट प्लानिंग, ऑप्टिमाइज्ड डिलीवरी रूट्स और ML मॉडल के जरिए तेज सॉर्टेशन पर ध्यान देने के साथ, फ्लिपकार्ट ये सुनिश्चित करेगा है कि ऑर्डर निकटतम फुलफिलमेंट सेंटर से पूरे हों, इसका ट्रांजिट टाइम कम हो और प्रोडक्ट्स सेम डे डिलीवर हों.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top