एलआईसी के शेयरों में पिछले 3 महीने में 55 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. यह शेयर अब अपने आईपीओ प्राइस से काफी ऊपर निकल गया है. इसका मतलब है कि इसका आईपीओ खरीदने वाले अब सभी मुनाफे में हैं.
नई दिल्ली. एलआईसी के शेयरों में 5 फरवरी को एक बार फिर तेजी देकने को मिली. एलआईसी के शेयर 6.5 फीसदी बढ़कर 1,005.7 तक पहुंच गए. कंपनी का मार्केट कैप भी इसी के साथ 6 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया. एलआईसी का आईपीओ प्राइस 949 रुपये था. इस लिहाज से अब कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाले शेयरधारक मुनाफे में जा चुके हैं. एलआईसी अब मार्केट वैल्युएशन के मामले में भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक उपक्रम वाली कंपनी है.
जनवरी के मध्य में कंपनी का मार्केट वैल्युएशन एसबीआई से अधिक हो गया था. एसबीआई का मार्केट वैल्युएशन 5.77 लाख करोड़ रुपये है जबिक एलआईसी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. पिछले 3 महीने में एलआईसी के शेयर 55 फीसदी ऊपर चला गया है.
ये भी पढ़ें– ह्यूंडई ला रही देश का सबसे बड़ा IPO, आपको कब मिलेगा निवेश का मौका, कितना पैसा जुटाने की है तैयारी
क्या है ताजा तेजी की वजह?
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा है कि शेयरों में हालिया तेजी का कारण एलआईसी के नॉन-पार प्रोडक्ट को लेकर हो रही चर्चाओं के कारण हैं. नॉन-पार प्रोडक्ट ऐसे बीमा होते हैं जिन पर कंपनी बोनस नहीं देती है. कोटक इक्विटीज ने कहा है कि एलआईसी की मार्केटिंग फोर्स के पास इतनी क्षमता है कि वह ऐसे प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकती है और फिर अगले 4 महीने तक यह भांपने में लगा सकती है कि यह प्रोडक्ट सफल है या नहीं. ब्रोकरेज ने एलआईसी के शेयरों के लिए 1040 रुपये का टारगेट रखते हुए बाय रेटिंग को बरकरार रखा है.
ये भी पढ़ें– ₹250 तक जाएगा सरकारी कंपनी का यह शेयर, बजट के दिन से लगातार बढ़ रहा भाव, अब कंपनी का बड़ा ऐलान
एचडीएफसी में हिस्सेदारी
हाल ही में आरबीआई ने एलआईसी को देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए अनुमति दे दी है. अभी एलआईसी के पास एचडीएफसी बैंक में 5.19 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा एलआईसी आने वाले कुछ महीनों में 3-4 प्रोडक्ट्स उतारने वाली है जिससे इसका न्यू बिजनेस प्रीमियम 10 फीसदी से अधिक की ग्रोथ दर्ज कर सकता है.