All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Paytm Share Crash: तीन दिन में ₹20500 करोड़ साफ, Paytm के गिरते शेयरों से डरे लोग, पर इस निवेशक ने दिखाया जोश, खरीदें 50 लाख स्टॉक

paytm

Paytm Share News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से पेटीएम पैमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) पर की गई कार्रवाई के बाद से पेटीएम (Paytm Share) के शेयरों में भारी बिकवाली हावी हो गई है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्‍यूनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) में हाहाकार मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें– ह्यूंडई ला रही देश का सबसे बड़ा IPO, आपको कब मिलेगा निवेश का मौका, कितना पैसा जुटाने की है तैयारी

पेटीएम पर आरबीआई के एक्शन का असर उसके शेयरों पर लगातार दिख रहा है. बुधवार को लगातार तीसरे दिन पेटीएम के शेयरों में लोअर सर्किट लगा और शेयर गिरकर 438.50 रुपये पर पहुंच गया. बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयर 10 फीसदी लुढ़कर कर लोअर सर्किट पर पहुंच गए. बीएसई और एनएसई की ओर से पेटीएम के शेयरों के लिए लोअर सर्किट की लिमिट को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. शेयरों में लगातार हो रही बड़ी गिरावट के बाद निवेशकों में शेयर बेचने की होड़ लगी हुई है. 

तीन में बेहाल Paytm

पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Pirce) में लगातार तीन दिनों से बिकवाली हावी है. आरबीआई के एक्शन के बाद से लगातार तीसरे कारोबारी दिन 761 रुपये से लुढ़ककर  438.50 रुपये पर पहुंच गया. तीन दिनों में पेटीएम के शेयरों में करीब 42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.  पहले दो कारोबारी दिन पेटीएम के शेयरों में 20-20 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा. कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 27,838.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पेटीएम का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है. 

निवेशकों में हड़कंप 

पेटीएम का शेयरों में लगातार हो रही बिकवाली से निवेशकों में निराशा है.

ये भी पढ़ें–Paytm Payments Bank में अनुचित तरीके से खोले गए हजारों खाते, RBI ने ED को किया सूचित

निवेशक हताश होकर शेयर बेच रहे हैं.  बता दें कि 20 अक्टूबर 2023 को पेटीएम के शेयर ने 998.30 रुपये के 52 वीक के हाई को टच किया था. पेटीएम आईपीओ निवेशकों को शेयर 2150 रुपये के भाव पर जारी हुए थे. लेकिन लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी कभी अपने उस टारगेट भाव पर नहीं पहुंच सकी. आईपीओ निवेशक कभी मुनाफे में नहीं हुए. अब कंपनी नई मुश्किल में फंस गई है. तीन दिन में निवेशकों के 20500 करोड़ रुपये डूब चुके हैं.  

निवेशकों को भारी नुकसान  

पेटीएम के शेयरों में लगातार हो रही गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप घट रहा है.  नवंबर 2021 में जो कंपनी करीब 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये की थी, वो शुक्रवार को गिरकर 30 हजार 931 करोड़ रुपये की रह गई. वहीं आज कंपनी का मार्केट कैप गिरकर  27838 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है.तीन कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. जिसके चलते निवेशकों को  20,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है. 

इस कंपनी ने खरीदें 50 लाख शेयर 

पेटीएम के गिरते भाव के बीच सिंगापुर की मॉर्गन स्टैनले एशिया ने खरीद लिए हैं. कंपनी ने पेटीएम के 50 लाख शेयर 487.20 रुपये के भाव पर खरीदे हैं.

ये भी पढ़ें–₹250 तक जाएगा सरकारी कंपनी का यह शेयर, बजट के दिन से लगातार बढ़ रहा भाव, अब कंपनी का बड़ा ऐलान

ये डील कुल 243.60 करोड़ रुपये में हुए हैं. कंपनी ने आरबीआई के एक्शन और कंपनी के गिरते शेयरों के बीच बड़ा दांव खेला है. मॉर्गन स्टेनली एशिया (Singapore) पीटीई ने पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में 0.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top