All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp मैसेज खोजने के लिए स्क्रॉलिंग का तरीका हुआ पुराना; कैलेंडर वाली ट्रिक समय और मेहनत बचाने में आएगी काम

वॉट्सऐप पर किसी स्पेसिफिक मैसेज को खोजने के लिए हम में से ज्यादातर यूजर स्क्रॉलिंग का सहारा लेते हैं। किसी कॉन्टैक्ट के चैट पेज पर जाकर स्क्रॉलिंग के जरिए पुराने मैसेज को खोजना कई बार इरिटेटिंग हो जाता है।यही नहीं मैसेज खोजने के इस तरीके में ज्यादा समय भी लगता है। कैसा हो अगर आप किसी स्पेसिफिक मैसेज को सेकेंडों में खोज लें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या वॉट्सऐप पर आपको कभी किसी स्पेसिफिक मैसेज को खोजने में परेशानी आई है? अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

ये भी पढ़ें– PM Vishwakarma Yojana:प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 88 लाख का रजिस्ट्रेशन, 5 फीसदी के रेट पर मिलता है 3 लाख का लोन

मैसेज खोजने के लिए स्क्रॉलिंग का तरीका हुआ पुराना

वॉट्सऐप पर किसी स्पेसिफिक मैसेज को खोजने के लिए हम में से ज्यादातर यूजर स्क्रॉलिंग का सहारा लेते हैं। किसी कॉन्टैक्ट के चैट पेज पर जाकर स्क्रॉलिंग के जरिए पुराने मैसेज को खोजना कई बार इरिटेटिंग हो जाता है।

यही नहीं, मैसेज खोजने के इस तरीके में ज्यादा समय भी लगता है। कैसा हो अगर आप किसी स्पेसिफिक मैसेज को सेकेंडों में खोज लें। जी हां, ऐसा हो सकता है बशर्ते आपको उस मैसेज को लेकर कुछ डिटेल्स याद हों।

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: 6 फरवरी से शुरू हो होगी MPC की बैठक, जानें- क्या नीतिगत दरों में होगा बदलाव?

कब भेजा था मैसेज

अगर आपको याद है कि आपने किस तारीख को किस कॉन्टैक्ट को कौन-सा स्पेसिफिक मैसेज किया था तो आपका काम बहुत आसान हो जाता है। वॉट्सऐप पर कलेंडर के जरिए स्पेसिफिक मैसेज को तुरंत खोज सकते हैं।

वॉट्सऐप वेब का करें इस्तेमाल

किसी स्पेसिफिक मैसेज को खोजने के लिए आप वॉट्सऐप वेब पर कैलेंडर फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप फोन के अलावा, लैपटॉप पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो इस ट्रिक को ट्राई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card में गलत लिखी है नाम की स्पेलिंग? आज ही जान लें ऑनलाइन अपडेट करने का प्रोसेस

WhatsApp पर ऐसे खोजें काम का मैसेज

  • सबसे पहले वॉट्सऐप वेब ओपन करना होगा।
  • अब कॉन्टैक्ट के चैट पेज पर आना होगा।
  • अब मैसेज सर्च करने के लिए टॉप में नजर आ रहे सर्च बार पर क्लिक करना होगा।
  • अब बायीं ओर बने कैलेंडर आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • अब जिस डेट को मैसेज भेजा गया था कैलेंडर से उस डेट को सेलेक्ट करना होगा।
  • जैसे ही डेट सेलेक्ट कर लेते हैं आप कॉन्टैक्ट के चैट पेज पर उसी डेट की चैट को स्क्रीन पर पाएंगे।
  • इस चैट से आप अपना स्पेसिफिक मैसेज आसानी से खोज सकते हैं। 

ध्यान दें, इस ट्रिक के साथ सालों पुराने मैसेज खोजने में परेशानी आ सकती है। ट्रिक के साथ 4-6 महीने पुराने ही मैसेज खोजे जा सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top