All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार, आ रहा है कमाई का मौका, 4 कंपनियों के आईपीओ को SEBI ने दी मंजूरी

ipo

Upcoming IPO: अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर में निवेश करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके पास मौका आने वाला है. दरअसल, देश के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) ने 4 कंपनियों के आईपीओ (IPO) को मंजूरी दे दी है.

Upcoming IPO: अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर में निवेश करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके पास कई कंपनियों में पैसा लगाने का मौका है. दरअसल, देश के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) ने 4 कंपनियों के आईपीओ (IPO) को मंजूरी दे दी है. इनमें आर्केड डेवलपर्स, सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स, जुनिपर होटल्स और इंडो फार्म इक्विपमेंट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– ग्रे मार्केट में गदर काट रहा सोलर एनर्जी कंपनी का IPO, ₹115 प्राइस बैंड, ₹190 पहुंचा GMP, 8 फरवरी से मौका

इंडो फार्म इक्विपमेंट को 24 जनवरी को आईपीओ के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. वहीं, सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स को 31 जनवरी को और आर्केड डेवलपर्स और हयात ब्रांड के तहत होटल चेन चलाने वाली जुनिपर होटल्स जुनिपर होटल्स को 29 जनवरी को सेबी ने यह लेटर जारी किया है.इन फर्मों ने सितंबर और अक्टूबर, 2023 के बीच सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा किए थे.

आर्केड डेवलपर्स
आर्केड डेवलपर्स मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी है, इसका इरादा आईपीओ के जरिए 430 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी ने पिछले साल 31 अगस्त को सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था.

ये भी पढ़ें– एलआईसी हुआ 1000 के पार, आईपीओ खरीदने वाले सभी पहुंचे मुनाफे में, क्यों आई ये तेजी, क्या अब भी मुनाफा कमाने का मौका?

जुनिपर होटल्स
मुंबई स्थित होटल चेन जुनिपर होटल्स ने पिछले साल सितंबर में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे. इसका ऑफर साइज 1800 करोड़ रुपये है.

सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स
गुरुग्राम स्थित लॉजिस्टिक्स फर्म सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स ने पिछले साल 27 सितंबर को सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था. आईपीओ के तहत 340 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 54.31 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस के जरिए की जाएगी.

ये भी पढ़ें– Top 20 Stocks for Today: इन 20 शेयरों में आज बनेगा अच्‍छा मुनाफा! इंट्राडे के लिए फटाफट बना लें लिस्‍ट

इंडो फार्म इक्विपमेंट
चंडीगढ़ स्थित कृषि उपकरण मैन्युफैक्चरर 1.4 करोड़ इक्विटी शेयरों के पब्लिक इश्यू लाने की योजना बना रहा है. इसमें 1.05 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया द्वारा 35 लाख इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी एक्सचेंज से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए आईपीओ या शेयरों में निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह अवश्य लें. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top