All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Petrol-Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के ताजा भाव जारी, जानिए आज 10 फरवरी को आपके शहर में क्या हैं रेट्स

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का कच्चे तेल (Crude Oil Price) के दामों पर एक बड़ा असर देखने को मिल रहा है. हाल ही में हमास ने सीजफायर का प्रस्ताव रखा था, जिसे इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने नकार दिया. इसकी वजह से इस हफ्ते में कच्चे तेल के दामों में करीब 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें– रेलवे में नौकरी पाने की है ख्वाहिश तो फौरन कर दें अप्लाई, आज ही है आवेदन का आखिरी मौका

मौजूदा वक्त की बात करें तो WTI अभी करीब 76.84 डॉलर प्रति बैरल पर है, जबकि ब्रेंट क्रूड 82.19 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा है. इसी बीच तमाम तेल कंपनियों की तरफ से 10 फरवरी 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी गई हैं. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में अभी पेट्रोल-डीजल का क्या दाम (Petrol-Diesel Price Today) है. जानिए 10 फरवरी 2024 को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price 10th February 2024) के ताजा भाव.

चुनाव से पहले सस्ता हो सकता है डीजल-पेट्रोल!

कुछ हफ्तों पहले केंद्र सरकार की ओर से एक बयान आया था कि अगर क्रूड का भाव 80 डॉलर के नीचे बना रहता है तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाएगा. हालांकि, अभी तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कच्चा तेल कई बार 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे तो गया, लेकिन उसमें फिर से तेजी देखने को मिली. अगर आने वाले दिनों में एक लंबे समय के लिए कच्चा तेल 80 डॉलर के नीचे रहता है तो उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिले. हो सकता है कि सरकार की तरफ से डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 5-10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जाए. उम्मीद की जा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ऐसे कदम उठा सकती है, जिसके तहत कीमतें कम हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक ने लॉन्च किया SME-सेंट्रिक चार क्रेडिट कार्ड, यहां जानें क्या हैं उनके फीचर्स?

जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोलडीजल
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3194.27
कोलकाता106.0392.76
बेंगलुरु101.9487.89
लखनऊ96.5789.76
नोएडा96.7989.96
गुरुग्राम97.1890.05
चंडीगढ़96.2084.26
पटना107.2494.04

OMCs जारी करती हैं दाम

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं. 

घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.

ये भी पढ़ें– कैसे करवाएं अपने पुराने Voter ID Card को PVC कार्ड में कन्वर्ट? यहां जानें इसका ऑनलाइन प्रोसेस

अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top