All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रेलवे में नौकरी पाने की है ख्वाहिश तो फौरन कर दें अप्लाई, आज ही है आवेदन का आखिरी मौका

Railways

Railway Recruitment 2024: ऐसे युवा जो 10वीं पास है और इंडियन रेलवे में नौकरी पाना चाहते, उनके लिए बेहतरीन मौका है. इसके साथ ही इस अवसर का लाभ उठाने का ये आखिरी मौका है. अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो फौरन ही इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर दें, वरना आपके हाथ से गवर्नमेंट जॉब पाने का अवसर चूक जाएगा.

ये भी पढ़ें– कैसे करवाएं अपने पुराने Voter ID Card को PVC कार्ड में कन्वर्ट? यहां जानें इसका ऑनलाइन प्रोसेस

दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए लंबे समय से आवेदन प्रक्रिया जारी है और आज आवेदन फॉर्म भरने का आखिरी मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjapur.in पर जाकर फटाफट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 जनवरी से शुरू हुई थी और उम्मीदवारों को 10 फरवरी 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरने का मौका दिया गया था. 

वैकेंसी डिटेल्स

इंडियन रेलवे के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,646 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. 

जरूरी योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. कैंडिडेट्स ेइस संबंध में और अधिक डिटेल जानने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 साल से 24 साल निर्धारित की गई है. 

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक ने लॉन्च किया SME-सेंट्रिक चार क्रेडिट कार्ड, यहां जानें क्या हैं उनके फीचर्स?

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों और महिला अभ्यर्थियों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. कैंडिडेट्स डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcjapur.in पर जाएं.

अब होम पेज पर ’01/2024′ नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा. 

अब उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें. 

इसके बाद अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें.

ये भी पढ़ें– डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए इंडियन UPI फ्रांस में कैसे हुआ लॉन्च, जानें- भारत के लिए क्या हैं इसके मायने?

अब आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें. 

आगे के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top