All for Joomla All for Webmasters
समाचार

राज्यसभा चुनाव के लिए BJP की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कहां से बने उम्मीदवार?

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की एक और कैंडिडेट लिस्ट सामने आई है. राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी शामिल किया है.

ये भी पढ़ें– PM Surya Ghar: मुफ्त बिजली योजना का आप भी उठा सकते हैं लाभ, Step by Step जानें आवेदन करने का सही तरीका

नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की एक और कैंडिडेट लिस्ट सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी नाम शामिल है. भाजपा ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन को क्रमशः ओडिशा और मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. अगर ये दोनों निर्वाचित होते हैं, तो यह लगभग तय है कि इन राज्यों से दोनों नेताओं का यह दूसरा राज्यसभा कार्यकाल होगा.

ये भी पढ़ें– Kisan Andolan News: किसानों की अब क्या हैं मांगें, सरकार संग किन मसलों पर बनी बात, कहां फंस गया है पेच?

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के अलावा, भाजपा ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए तीन और नामों का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर मध्य प्रदेश से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरेंगे.

ये भी पढ़ें– Kisan आंदोलन के बीच Rahul Gandhi का बड़ा ऐलान, ‘INDIA’ की बनी सरकार तो MSP की गारंटी और… | VIDEO

दरअसल, रेल मंत्री वैष्णव के राज्य के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) के समर्थन से चुने जाने की संभावना है, जैसा कि 2019 में पूर्व आईएएस अधिकारी वैष्णव के पहले कार्यकाल के चुनाव के दौरान हुआ था. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यह लिस्ट जारी की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top