All for Joomla All for Webmasters
समाचार

WPI Inflation: थोक महंगाई दर में राहत, जनवरी में तीन महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा आंकड़ा

देश में महंगाई दर के आंकड़ों में राहत देखने को मिल रही है. थोक मुद्रास्फीति (WPI) जनवरी में घटकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई. खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी इसकी प्रमुख वजह रही.

ये भी पढ़ें– Kisan Andolan: MSP की कानूनी गारंटी देना आसान नहीं? सरकार क्यों नहीं तुरंत मान लेती है किसानों की मांग

दिसंबर 2023 में यह 0.73 प्रतिशत थी. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी. नवंबर में यह 0.39 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में लिए 0.27 प्रतिशत (अस्थायी) रही.’’ थोक मुद्रास्फीति जनवरी 2023 में 4.8 प्रतिशत थी. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 में खाद्य सामग्री की महंगाई दर 6.85 प्रतिशत रही जो दिसंबर 2023 में 9.38 प्रतिशत थी. जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 19.71 प्रतिशत, जो दिसंबर 2023 में 26.3 प्रतिशत रही थी. जनवरी में दालों में थोक मुद्रास्फीति 16.06 प्रतिशत थी, जबकि फलों में यह 1.01 प्रतिशत रही.

ये भी पढ़ें– ED probe against Paytm: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ईडी की जांच शुरू, विदेशी लेनदेन का ब्योरा मांगा- रिपोर्ट

Wholesale Inflation Data

Index Numbers and Annual Rate of Inflation (Y-o-Y in %)*
All Commodities/Major GroupsWeight (%)Nov-23Dec-23 (P)Jan-24 (P)
IndexInflationIndexInflationIndexInflation
All Commodities100.0153.10.39151.60.73151.10.27
I. Primary Articles22.62187.65.16182.95.78181.03.84
II. Fuel & Power13.15156.2-4.05154.2-2.41154.8-0.51
III. Manufactured Products64.23140.2-0.78140.1-0.71139.8-1.13
Food Index24.38183.95.15179.95.39178.03.79

खुदरा महंगाई में भी राहत

जनवरी में खुदरा महंगाई में भी राहत देखने को मिली है. मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कम कीमतों के कारण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Cnsumer Price Index) पर आधारित महंगाई दर जनवरी के महीने में 5.1 फीसदी पर थी.

ये भी पढ़ें– PM मोदी की यात्रा के दौरान UAE और भारत ने सहयोग के लिए 10 समझौतों पर किए हस्ताक्षर

यही पिछले महीने दिसंबर 2023 में 5.69 फीसदी और जनवरी 2023 में 6.52 फीसदी पर थी. अगस्त 2023 के महीने में मुद्रा स्फीति 6.83 फीसदी के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई थी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top