All for Joomla All for Webmasters
समाचार

पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 13 हजार करोड़ रुपए की सौगात, कहा- ‘छोटे किसानों और उद्यमियों का हूं दूत’

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें– बांग्‍लादेश से भारत में घुसे, पुलिस की नाक के नीचे ‘टेंट सिटी’ बसाकर बनाया काला साम्राज्‍य, राज खुला तो सब सन्‍न

इन परियोजनाओं में कई सड़कें, रसोई गैस बॉटलिंग संयंत्र, दूध प्रसंस्करण इकाई और बुनकरों के लिए रेशम कपड़े की छपाई का सामान्य सुविधा केंद्र शामिल हैं. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने संत रविदास की एक भव्‍य प्रतिमा का अनावरण किया और संत रविदास की 647वीं जयंती समारोह में भाग लिया.

PM Modi Varanasi Visit: अमूल प्लांट परिसर में 35 प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन, इन संस्थानों की रखी नींव 

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार इन परियोजनाओं में कई सड़कें, रसोई गैस बॉटलिंग संयंत्र, दूध प्रसंस्करण इकाई और बुनकरों के लिए रेशम कपड़े की छपाई का सामान्य सुविधा केंद्र शामिल हैं. वाराणसी के कपड़ा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला रखी.उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक नए मेडिकल कॉलेज और ‘नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग’ की नींव भी रखी.

PM Modi Varanasi Visit: मोदी की गारंटी, हर लाभार्थी को शत-प्रतिशत गारंटी 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस दौरान कहा कि, ‘हमारी सरकार अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के साथ ही अब अन्नदाता को उर्वरक दाता बनाने पर भी काम कर रही है. हम पशुपालकों को दूध के अलावा गोबर से भी कमाई के अवसर दे रहे हैं. किसान व पशुपालक हमेशा से भाजपा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता रहा है.’ बकौल पीएम, ‘मोदी की गारंटी है- हर लाभार्थी को शत-प्रतिशत लाभ. मोदी लाभार्थियों के सैचुरेशन की गारंटी दे रहा है, तो यूपी ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय किया है. इस बार यूपी शत-प्रतिशत सीटें NDA के नाम करने वाला है. 

ये भी पढ़ें– Farmer Protest: बॉडर सील होने से वेडिंग इंडस्ट्रीज पर भारी असर, खाली पड़े हैं बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस

PM Modi Varanasi Visit: राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ‘खुद नहीं है होश में’

पीएम मोदी ने वाराणसी में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये अपने परिवार और वोटबैंक से बाहर देख नहीं सकते, सोच नहीं सकते. तभी तो हर चुनाव के दौरान साथ आते हैं और जब परिणाम ‘निल बटे सन्नाटा’ आता है तो ये एक-दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं. इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें– salary Increment News: सैलरी इंक्रीमेंट को लेकर आ गई खबर, इस साल लगेगा झटका, लेकिन…

पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बनारस के युवाओं पर दिए बयान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो लोग खुद “होश” में नहीं हैं, वे युवाओं को “नशेड़ी” कहते हैं.’ 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top