All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Weather: यूपी में फिर लौटेगी बारिश, इस तारीख को तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, जानें ताजा अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब तापमान बढ़ने लगा है. दोपहर के वक्त गर्मी का एहसास होने लगा है, तो वहीं सुबह और शाम के वक्त सर्दी बरकरार है. लेकिन आने वाले दिनों में फिर एक बार बारिश की वापसी हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने फरवरी के अंतिम सप्ताह में बारिश होने की संभावना जताई है. कई जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें–: PM Modi In Varanasi: ‘भगवान शिव के आशीर्वाद से काशी में चारों ओर बज रहा विकास का डमरू’, वाराणसी में बोले पीएम मोदी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम साफ हो गया है. दिन व दिन सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है, लेकिन आने वाले दिनों में फिर एक बार बारिश की वापसी हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने फरवरी के अंतिम सप्ताह में बारिश होने की संभावना जताई है. कई जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

प्रदेश भर में शुक्रवार के दिन पछुआ हवाएं चलती रहीं. इस वजह से दिन में धूप तो खिली, लेकिन तपिश का असर कम हुआ. हालांकि दोपहर के वक्त औसतन अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वहीं रात के वक्त 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड मेहसूस हो रही है. इस वजह से अब तक लोग स्वेटर पहन कर ही बाहर निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ें–: PM Kisan : चार दिन बाद जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्‍त, आपको पैसे मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक

इस तारीख को बारिश के आसार
अब फरवरी के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 28 तारीख को उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान लखनऊ आईएमडी ने लगभग 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां तेज हवाओं के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें–: Railway Fare Cut: रेलवे बोर्ड ने लाखों डेली पैसेंजर को दी राहत, म‍िन‍िमम क‍िराया 30 से घटाकर ₹10 क‍िया

इन जिलों जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, झांसी, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, वाराणसी समेत अन्य इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश के इन जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं चलने के आसार हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top