All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Silver Price Today: सोने – चांदी की कीमत में आई मामूली गिरावट, जानें क्या है आपके शहर का ताजा रेट

gold

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में 24 फरवरी, 2024 को सोना और चांदी  दोनों के दामों में हल्की तेजी दिखी .   सोने की कीमत   रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव   रुपये प्रति किलो से अधिक है.

ये भी पढ़ें– बिहार के युवा उद्यमियों के खुशखबरी, 50 करोड़ की फंडिंग के लिए समझौता, स्टार्टअप्स को मिलेगी आर्थिक मदद

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत   रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत रुपये है.

वहीं अगर बात करें राजस्थान की राजधानी जयपुर सर्राफा बाजार में तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत शुक्रवार को   63,650 रू प्रति दस ग्राम रहा  है तो शनिवार को . वहीं चांदी की  शुक्रवार को 72,800 रू प्रति किलो रही. तो शनिवार को कीमत में  रुपये  है.  

ये भी पढ़ें– PM Kisan : चार दिन बाद जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्‍त, आपको पैसे मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना  रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो शनिवार की सुबह   रुपये पर आ गया है. जिसमें   रू की बढ़त देखी गई है. वहीं चांदी  शुक्रवार की शाम को  थी, जो शनिवार की सुबह 1 ग्राम चांदी कीमत  है जिसमें  पैसे की बढ़त देखने को मिली  है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें– मकान बनवाने के लिए कैसे मिलता है होम लोन, किसके खाते में जाता है पैसा, फ्लैट के कर्ज से कितना है अलग

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर  रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज रुपये का हो गया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top