All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्ष की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया स्वीकार, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ होगी सुनवाई

Gyanvapi Case ज्ञानवापी मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमति दे दी है। अब हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ज्ञानवापी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति समेत अन्य मुस्लिम पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

ये भी पढ़ें–: EPFO ग्राहक अपने EPF में बैंक अकाउंट डिटेल कैसे कर सकते हैं अपडेट, यहां जानें- क्या है तरीका?

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। ज्ञानवापी मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमति दे दी है। अब हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें– Paytm FASTag: पेटीएम फास्टैग अकाउंट कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें क्या है दूसरे बैंक में अप्लाई करने का प्रोसेस

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी केस को लेकर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है, जिसमें कहा गया था कि मंदिर के जीर्णोद्धार का मुकदमा सुनवाई योग्य है।

ज्ञानवापी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति समेत अन्य मुस्लिम पक्षकारों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें स्वामित्व की मांग वाली मुस्लिम पक्ष की पांचों याचिकाएं खारिज कर दी गई थीं। मुस्लिम पक्ष का कहना था कि पूजा स्थल अधिनियम-1991 में इलाहाबाद हाई कोर्ट का हस्तक्षेप ठीक नहीं है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top