All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Paytm FASTag: पेटीएम फास्टैग अकाउंट कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें क्या है दूसरे बैंक में अप्लाई करने का प्रोसेस

अगर आपके पास भी पेटीएम फास्टैग है, तो आप इसका इस्तेमाल 29 फरवरी 2024 के बाद नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपको अपने फास्टैग अकाउंट को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना होगा। 31 जनवरी 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बैन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, देश के कई राज्यों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

आरबीआई के इस फैसले से पेटीएम फास्टैग यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लाखों की संख्या में यूजर्स पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं।

असल में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगने के बाद पेटीएम फास्टैग के यूजर्स के लिए काफी परेशानी बढ़ गई है। इस बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 32 बैंकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम शामिल नहीं है। 

NHAI के मुताबिक फास्टैग का इस्तेमाल करने के लिए दिए गए इन 32 बैंकों से ही टैग खरीदना होगा। इस एडवाइजरी के जारी होने के बाद पेटीएम यूजर्स दूसरे विकल्प की तलाश में लगे हुए हैं। ऐसे में जानते है क्या है फास्टैग को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस। साथ ही पेटीएम फास्टैग को डीएक्टिवेट से लेकर पोर्ट करने तक का तरीका। फास्टैग सर्विस के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) के प्रोसेस को पूरा करना होगा।

ऐसे करें पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट 

इसके लिए सबसे पहले आपको पेटीएम अकाउंट में ही यूजर आईडी, वॉलेट आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर के फास्टैग पेमेंट पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। 

इसके बाद वेरीफाई के लिए जानकारी दर्ज कर लें

फिर Help & Support के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब  Need Help With Non-Order Related Queries ऑप्शन को चुन लें।

यहां पर Want to Close My Fastag के ऑप्शन को सिलेक्ट कर के आगे प्रोसिड करें।

ये भी पढ़ें–हर महीने 500 रुपये का निवेश और लखपति बन जाएगा आपका बच्चा, इस स्कीम में मिलता है तगड़ा फायदा

दूसरे बैंक में ऐसे पोर्ट करें पेटीएम फास्टैग

दूसरे बैंक में पेटीएम फास्टैग पोर्ट करने के लिए आप जिस भी बैंक में अपना अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करें।

साथ ही बैंक को अकाउंट ट्रांसफर करने की वजह बता कर, पूरी प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।

बैंक का वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका पेटीएम फास्टैग अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगा।

इस बात का ध्यान रखें कि आपको फास्टैग अकाउंट ट्रांसफर करने से पहले आपको अपना पेटीएम से फास्टैग अकाउंट डीएक्टिवेट करना होगा।

इन बैंकों में ऐसे पोर्ट कर सकते हैं पेटीएम फास्टैग

भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया है कि आरबीआई के दिशानिर्देशों के तहत नए फास्टैग अकाउंट के लिए केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करके अपना फास्टैग अकाउंट इन 32 अधिकृत बैंकों से खरीद सकते हैं। इन 32 अधिकृत बैंकों में इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,  यस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, साउथ इंडियन बैंक, सारस्वत बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, करूर व्यास्य बैंक, जेएंडके बैंक, इंडसइंड बैंक, इंडियन बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फिनो बैंक, इक्विटेबल स्मॉल फाइनेंस बैंक, कॉसमॉस बैंक, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, और एक्सिस बैंक शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें– PM Kisan: इस तारीख को जारी की जाएगी PM किसान की 16वीं किस्त, जानें- कैसे चेक करें स्टेटस?

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top