All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

किस खबर ने शेयर मार्केट में फूंका जोश? उड़ने लगा अब तक ठहर-ठहरकर चल रहा बाजार, अब रुकने का नहीं

Impact of GDP on stock market : भारतीय शेयर मार्केट में एक नया जोश देखने को मिल रहा है. भारतीय सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी किए गए जीडीपी के आंकड़ों ने दुनियाभर के निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

नई दिल्ली. गुरुवार, 29 फरवरी, को भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर आई एक गुड न्यूज़ ने भारत के शेयर बाजारों में जोश फूंक दिया है. पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर चल रहा शेयर बाजार आज उड़ान रहा है. आज, शुक्रवार को, सेंसेक्स लगभग 700 अंक तो निफ्टी-फिफ्टी 200 से अधिक अंक उछलकर ट्रेड कर रहा है. यह एक बार फिर 22,200 के ऊपर निकला है. चलिए, जानते हैं शेयर मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट भविष्य को लेकर क्या रणनीति अपनाने की सलाह दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंPaytm Share: मार्च के पहले दिन चढ़ गए पेटीएम के शेयर, कंपनी ने टच किया फ्रेश अपर सर्किट

उससे पहले आपको बता दें कि कल भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) को लेकर आंकड़े जारी किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर क्वार्टर में भारत की जीडीपी 8.4 की रफ्तार से बढ़ी है. पहले आशंका थी कि वृद्धि दर इससे कम रह सकती है. कल, सांख्यिकी मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए, वे दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खीचने के लिए काफी थे. आज बाजार में आए उछाल ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है.

आने वाला समय करेगा उद्धार
बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार तेजी में है. आने वाले समय में जीडीपी के आंकड़ों के उत्साहित विदेश संस्थागत निवेशकों (FIIs) के फंड का सकारात्मक प्रवाह देखने को मिल सकता है. इससे निफ्टी को नई ऑल-टाइम हाई तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

सेंसेक्स और निफ्टी के साथ-साथ बाकी सेक्टर भी आज तेजी के घोड़े पर सवार दिखे. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी 0.7 फीसदी ऊपर थे. डर का मीटर VIX 0.2 प्रतिशत गिरकर 15 पर आ गया. विक्स का गिरना बाजार के ऊपर जाने का संकेत होता है.

कहां सपोर्ट और कहां रेजिस्टेंस?
चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता ने कहा, “निफ्टी को 21,900 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 21,850 और 21,800 पर अच्छा सपोर्ट मिल सकता है. उच्च स्तर पर, 22,100 पर एक रेजिस्टेंस हो सकता है. इसके बाद 22,150 और 22,200 पर रजिस्टेंस मिल सकता है.”

ये भी पढ़ें:– कच्चे तेल में तेजी से बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इन राज्यों में बढ़ी कीमतें, यहां घटे दाम, जानिए ताजा रेट

किन शेयरों पर खेलना चाहिए दांव?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार का मानना है कि प्रभावशाली जीडीपी आंकड़े बाजार में तेजी को बुनियादी समर्थन प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा, “आरआईएल, भारती एयरटेल, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक आने वाली रैली के अगुवा हो सकते हैं. आगे चलकर बाजार का व्यापक रुझान व्यापक बाजार की तुलना में लार्ज कैप का बेहतर प्रदर्शन होगा.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top