IIFL Finance: आरबीआई (Reserve Bank of India) ने IIFL Finance को नए गोल्ड लोन (Gold Loan) जारी करने रोक लगा दी है. हालांकि, पहले से जारी गोल्ड लोन चलते रहेंगे.
ये भी पढ़ें– Weather Update: UP-बिहार से दिल्ली तक…मौसम का बिगड़ा मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं आंधी-तूफान का अलर्ट
IIFL Finance: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) पर बड़ा एक्शन लिया है. आरबीआई (Reserve Bank of India) ने IIFL Finance को नए गोल्ड लोन (Gold Loan) जारी करने रोक लगा दी है. हालांकि, पहले से जारी गोल्ड लोन चलते रहेंगे. केंद्रीय बैंक ने सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए लोन पर रोक लगाई.
ये भी पढ़ें– Note for Vote: CJI बोले- ‘MP/MLA रिश्वत लेकर संसदीय विशेषाधिकार का दावा नहीं कर सकते, चलेगा मुकदमा’
क्यों लगाई गई रोक?
आरबीआई (RBI) ने सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए IIFL Finance पर गोल्ड लोन जारी करने पर रोक लगाई है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि IIFL Finance के लोन-टू वैल्यू रेश्यो में गड़बड़ियां पाई गई हैं. RBI के मुताबिक, कंपनी के ऑपरेशन का स्पेशल ऑडिट होगा. स्पेशल ऑडिट के बाद प्रतिबंधों पर पुनर्विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें– Council of Ministers meet: जीत की हैट्रिक लगाते ही क्या करेगी मोदी सरकार? PM ने बता दिया अपना 100 दिन का एजेंडा
IIFL Finance Share Price
IIFL Finance का स्टॉक आज (4 मार्च) 3.35 फीसदी गिरकर 598.10 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 704.20 और लो 408.40 है. एनबीएफसी का मार्केट कैप 22,816.50 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 34 फीसदी है.