All for Joomla All for Webmasters
वित्त

सस्ते गोल्ड लोन की है तलाश, यहां मिल रहा 9% से कम ब्याज पर कर्ज, बैंक लिस्ट चेक करें

gold

गोल्ड लोन की बदौलत आसानी से फंड का इंतजाम किया जा सकता है. इस तरह का कर्ज सिक्योर लोन की कैटेगरी में आता है. इसमें उधार लेने वाले शख्स को लोन के एवज में घर की ज्वैलरी बैंक या फंड जारी करने वाले वित्तीय संस्थान के पास कोलेटरल के रुप में रखना पड़ता है.

गोल्ड लोन एक सिक्योर कैटेगरी का लोन है. इसमें कर्ज लेने वाले शख्स को लोन देने वाले बैंक या वित्तीय संस्थान के पास फंड के बदले अपने कीमती सोने के गहने या सिक्के को कोलैटरल (Collateral) के रूप में रखना पड़ता हैं. गिरवी रखे गए सोने की प्योरिटी यानी शुद्धता और वजन के आधार पर लोन अमाउंट तय किया जाता है.

इस तरह के लोन के लिए आम तौर पर अनसिक्योर कैटगरी वाले लोन की तुलना में कम कागजी कार्यवाही और भागदौड़ करनी पड़ती है. अनसिक्योर लोन के मुकाबले गोल्ड लोन की ब्याज दर भी कम होती है. गोल्ड लोन उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरा है जो कम समय में फंड का इंतजां करना पहुंच चाहते हैं. यानी इसमें कम कागजी कार्यावही या बिना क्रेडिट हिस्ट्री चेक के कम समय में फंड का इंतजाम हो सकता है.

ये भी पढ़ें– NRI Investment: एनआरआई इन्वेस्टमेंट के लिए शानदार हैं सरकार की ये योजनाएं और पहल

कब लेना चाहिए गोल्ड लोन?

इमरजेंसी की स्थिति में बिना किसी देरी के फंड की जरूरत होती है. ऐसे में कर्ज के जरिए फंड का इंतजाम करने के लिए कई विकल्प में से एक गोल्ड लोन भी है. हायर एजुकेशन, बिजनेस विस्तार या हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति में गोल्ड लोन विकल्प पर विचार कर सकते हैं. इसमें कम कागजी कार्यावही और भागदौड़ करनी होती है. और इसमें बिना किसी देरी के फंड का इंतजाम भी आसानी हो सकता है.

कोलेटरल के तौर पर बैंक में रखना होगा ज्वैलरी

मार्केट में सोने की कीमत के आधार पर बैंक द्वारा जारी किए जाने वाला लोन अमाउंट तय होता है. जब कोई शख्स गोल्ड लोन के लिए बैंक के पास अप्लाई करता है तो उसे जारी किए जाने वाले फंड के एवज में घर का गोल्ड यानी ज्वैलरी बैंक या वित्तीय संस्थान के पास कोलेटरल के तौर पर रखना होगा. बैंक से उधार लेने वाला शख्स अगर समय पर लोन अमाउंट और निर्धारित ब्याज चुका देता है तो उसे उसका गोल्ड वापस मिल जाएगा. गोल्ड लोन एक एक सिक्योर लोन है इसलिए यह बाकी लोन के मुकाबले कम इंटरेस्ट रेट पर ज्यादातर वित्तीय संस्थाओं द्वारा मुहैया कराया जाता है.

ये भी पढ़ें– PPF Account Benefits: इन 5 प्वाइंट्स में जानें पीपीएफ में इन्वेस्ट करना क्यों हो सकता है जरूरी

ऐसे चुनें लोन के लिए बैंक और इंटरेस्ट रेट?

गोल्ड लोन देने वाले तमाम लेंडिंग इंस्टीस्टूशन (lending institutions) यानी बैंक/वित्तीय संस्थानों के ऑफर चेक करें. उनके विश्वसनीयता का आकलन करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म, कस्टमर रिव्यू और सिफारिशों पर नजर डालें. कर्ज देने वाले संस्थाओं से बिना संकोच के ब्याज दर पर बातचीत करें. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर है, तो आपको कम ब्याज दर वाले लोन मिल सकते हैं.

इस दौरान विभिन्न लेंडर द्वारा गोल्ड लोन के साथ प्रदान की जाने वाली अतिरिक्त फीचर्स जैसे लोन टॉप-अप फैसिलिटी, फ्लैक्सिबल रिपेमेंट ऑप्शन या ऑनलाइन अकाउंट मैनेजमेंट टूल का आकलन करें. आपकी प्राथमिकताओं और जरूरतों के हिसाब से जो बैंक या वित्तीय संस्थान कर्ज दे उसे वरीयता दें या चुनें.

गोल्ड लोन आपकी अल्पकालिक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है. विश्सनीय लेंडर और सही ब्याज दर का चयन करके आप अपनी संपत्ति के वैल्यू को प्रभावी ढंग से अनलॉक करने के लिए लोन का लाभ उठा सकते हैं. नीचे दी गई तमाम बैंकों के गोल्ड लोन ऑफर और उस पर ब्याज दर की लिस्ट तय करने में मददगार साबित हो सकते हैें. आप अपनी आवश्यकताओं के आधार पर तुलना कर सकते हैं और फैसला ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Best fixed deposit rate: कौन सा बैंक सबसे ज्यादा FD पर ब्याज दर ऑफर कर रहा है और किस अवधि पर? जानें

यहां मिल रहा कम ब्याज पर उधार, भरनी होगी इतनी EMI

Gold-Loan-chart

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top