All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tata Motors पर बड़ा अपडेट, बिजनेस करेगी डीमर्ज, दो अलग-अलग कंपनियां होगी लिस्ट

Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स ने कंपनी अपने बिजनेस को डीमर्ज करने की घोषणा की है. कंपनी अपने बिजनेस को अलग-अलग 2 भागों में बांटेगी.

Tata Motors Share Price: बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. टाटा मोटर्स ने कंपनी अपने बिजनेस को डीमर्ज करने की घोषणा की है. कंपनी अपने बिजनेस को अलग-अलग 2 भागों में बांटेगी. CV, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस अलग-अलग लिस्ट होंगे.

ये भी पढ़ें:– Gold Price Today: सस्ता गोल्ड-सिल्वर खरीदने का मौका, आज क्यों गिरा भाव?

Tata Motors: कंपनी अपने बिजनेस को डीमर्ज करेगी

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने बिजनेस को अलग-अलग 2 भागों में बांटेगी. कंपनी बिजनेस को अलग-अलग 2 कंपनियों में बांटेगी. कमर्शियल व्हीकल्स (CV), पैसेंजर व्हीकल्स (PV) बिजनेस अलग-अलग लिस्ट होंगे. पैसेंजर व्हीकल कारोबार में में e-व्हीकल्स और JLR शामिल हैं.

CV, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस अलग-अलग लिस्ट होंगे

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के मुताबिक, डीमर्जर अप्रूवल के लिए 12-15 महीने लगेंगे. डीमर्जर से ग्राहकों और पार्टनर्स पर असर नहीं पड़ेगा. शेयरधारकों को दोनों कंपनियों के समान शेयर मिलेंगे. पिछले कुछ वर्षों में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के कमर्शियल व्हीकल्स (CV), पैसेंजर व्हीकल्स (PV+EV) और जगुआर लैंड रोवर (JLR) बिजनेस ने अलग-अलग रणनीतियों को सफलतापूर्वक लागू करके एक मजबूत प्रदर्शन दिया है. 2021 से ये बिजनेस अपने संबंधित सीईओ के तहत स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:– भारत ने UAE, बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज एक्सपोर्ट की दी अनुमति, वाणिज्य मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

PV सेगमेंट को हो सकता है फायदा, इन पोर्टफोलियों पर होगा फोकस

डीमर्जर की प्रक्रिया NCLT के जरिए लागू होगी. डीमर्जर से पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को काफी फायदा हो सकता है. पैसेंजर व्हीकल्स कारोबार में e-व्हीलर्स और जैगुआर लैंड रोवर (JLR) शामिल होंगे. तीन बड़े पोर्टफोलियों- इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) + इलेक्ट्रिकल व्हीकल पोर्टफोलियो (EV Portfolio) और JLR पर फोकस होगा.टाटा मोटर्स के डीमर्जर से इलेक्ट्रिकल व्हीकल, ऑटोनॉमस व्हीकल और व्हीकल सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में ज्यादा ग्रोथ और अच्छा तालमेल हो सकता है. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में पार्टनरशिप और टाईअप अब हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:– Petrol Diesel Prices: कई राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें क्या है आपके यहां का रेट

Tata Motors Share Price

टाटा मोटर्स के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो एक साल में शेयर ने 131 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 995.75 और लो 400.40 है. 4 मार्च के कारोबार में स्टॉक ने नया ऑलटाइम हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 3,28,071.40 करोड़ रुपये है. 1 महीने में स्टॉक (Tata Motors Share Price) 12 फीसदी, 3 महीने में 40 फीसदी और 6 महीने में 62 फीसदी चढ़ा है. 4 मार्च को स्टॉक 0.12 फीसदी गिरकर 987.20 के स्तर पर बंद हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top