Donald Trump : अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने कैपिटल (संसद परिसर) दंगे के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाबदेह ठहराने संबंधी प्रयासों को खारिज कर दिया है. ऐसे में ट्रंप अब राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकेंगे.
ये भी पढ़ें– China की लड़खड़ाती इकोनॉमी को ‘2 सेशंस’ से उम्मीद, क्या है ये प्रोग्राम जिस पर टिकी दुनियाभर की नजरें?
Supreme court : अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने कैपिटल (संसद परिसर) दंगे के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाबदेह ठहराने संबंधी प्रयासों को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से ट्रंप अब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकेंगे. इससे पहले एक अदालत ने ट्रंप को कोलोराडो के रिपब्लिकन प्राथमिक मतदान से अयोग्य घोषित कर दिया था.
ये भी पढ़ें– Pakistan Rain: पाकिस्तान में आसमान से बरस रही आफत! भारी बारिश से 37 लोगों की मौत, कई इलाके पूरी तरह तबाह
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने सर्वसम्मति से निचली अदालत के उस फैसले को पलट दिया, और कहा कि ट्रंप को छह जनवरी, 2021, कैपिटल दंगा मामले में उनकी कथित भूमिका के कारण 14 वें संशोधन के तहत सार्वजनिक पद धारण करने से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
कोलोराडो के सर्वोच्च न्यायालय ने पहले फैसले में कहा था कि प्रावधान, धारा 3, ट्रंप पर लागू की जा सकती है. इससे पहले किसी भी अदालत ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर धारा 3 लागू नहीं की थी.
ये भी पढ़ें– चुनाव पर पाकिस्तान-अमेरिका में तनातनी, अपने पड़ोसी को क्यों आंखें दिखा रहा भारत का दुश्मन देश?
कोलोराडो, मेन और इलिनोइस में ट्रंप का नाम मतपत्रों से बाहर कर दिया गया था, लेकिन तीनों फैसलों पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आना था. ट्रंप के वकीलों ने दलील दी कि छह जनवरी का दंगा विद्रोह नहीं था और अगर ऐसा था भी, तो ट्रंप दंगाइयों में शामिल नहीं हुए थे.