All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

MG Hector के नए Shine Pro और Select Pro वेरिएंट लॉन्च, कीमत 13.99 लाख से शुरू

MG Hector New Variants: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी एसयूवी हेक्टर (MG Hector) के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जो Shine Pro और Select Pro हैं.

MG Hector Shine Pro & Select Pro: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी एसयूवी हेक्टर (MG Hector) के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जो Shine Pro और Select Pro हैं. ये नए वेरिएंट कई नए फीचर्स, सेफ्टी और ड्राइविंग कंफर्ट ऑफर करते हैं. 2024 Hector अब 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत से शुरू होती है. वहीं, Shine Pro वेरिएंट की कीमत 16 लाख रुपये और Select Pro कीमत 17.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

ये भी पढ़ें– 11 मार्च को लॉन्‍च होगी हुंडई क्रेटा N Line, आज कराएं बुकिंग तो कितने दिन बाद मिलेगी यह धाकड़ SUV? जानिए

MG Hector के दोनों नए वेरिएंट- Shine Pro और Select Pro कई फीचर्स से लेस हैं, जिनमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 14 इंच का बड़ा एचडी पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं. साथ ही, इन नए वेरिएंट्स में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी ब्लेड कनेक्टेड टेल-लैंप्स और क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल जैसे फीचर्स भी हैं.

ये भी पढ़ें– Best 150 CC Engine Bikes: 150 सीसी इंजन के साथ आने वाली बेस्ट बाइक, जानिए किसे खरीदना होगा फायदे का सौदा

इन नए वेरिएंट्स में ऑल-ब्लैक केबिन में प्रीमियम काले रंग का लेदर (CVT 5-सीटर के लिए), लेदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील और ब्रशड मेटल फिनिश. दोनों ही वेरिएंट में 17.78 सेमी की एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन के साथ फुल डिजिटल क्लस्टर मिलता है. साथ ही दोनों गाड़ियों में स्मार्ट की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी है. इसके अलावा, नए वेरिएंट में डिजिटल ब्लूटूथ की और की शेयरिंग की सुविधा भी मिलती है.

इन नए वेरिएंट्स ऑल-ब्लैक फिनिश्ड प्रीमियम अपहोल्स्टरी और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग है. इसके साथ ही, केबिन में ब्रशड मेटल फिनिश (CVT 5-सीटर में) भी है. Shine Pro और Select Pro, दोनों ही वेरिएंट्स में 17.78 सेमी एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन के साथ फुल डिजिटल क्लस्टर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें– बहुत चला लिया इस कंपनी का स्मार्टफोन, अब कार चलाने के लिए रहें तैयार, लॉन्च होगी 800 Km की रेंज वाली ई-कार

दोनों वेरिएंट में स्मार्ट-की (Smart Key) के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर मिलता है. ये नए वेरिएंट डिजिटल ब्लूटूथ-की और की-शेयरिंग फीचर के साथ आते हैं. इनमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल और एबीएस + ईबीडी सहित ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स भी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top