All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

BSPHCL Recruitment 2024: बिहार बिजली विभाग भर्ती, ITI, ग्रेजुएट, इंजीनियर.. सबके लिए वैकेंसी

electric

Bihar Power Holding Job Notification 2024: अगर आपने क्लास 10/ मैट्रिक के बाद आईटीआई की पढ़ाई की है, या फिर आप किसी भी विषय में सामान्य ग्रेजुएट हैं, या फिर बीई/ बीटेक इंजीनियर… आपके पास डिग्री चाहे इनमें से कोई भी हो, आपके पास मौका है बिहार में सरकारी नौकरी पाने का।

ये भी पढ़ें– Sahara Refund Latest News: सहारा के निवेशकों का रिफंड क्या चुनाव से पहले मिल पाएगा?

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड यानी BSPHCL ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। टेक्नीशियन, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर क्लर्क और और स्टोर असिस्टेंट तक के लिए बीएसपीएचसीएल जॉब नोटिफिकेशन 2024 pdf जारी कर दिया गया है।

अलग-अलग पदों के लिए पावर होल्डिंग कंपनी बिहार ने अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया है। ये सभी बिहार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर उपलब्ध हैं। लेकिन आपको इधर उधर जाने की जरूरत नहीं। क्योंकि हर वैकेंसी का नोटिफिकेश इस खबर में आगे दिया गया है।

बिहार बिजली बोर्ड वैकेंसी 2024 डिटेल

पद का नामवैकेंसी की संख्या
टेक्नीशियन ग्रेड 32000
स्टोर असिस्टेंट80
करेंस्पॉन्डेंस क्लर्क150
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क300
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर40
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर40
कुल पद2,610

ये भी पढ़ें– Income Tax Return: क्या है एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट, अगर कोई गलती है तो ऑनलाइन कैसे करें ठीक

बिहार पावर होल्डिंग वैकेंसी: योग्यता और सैलरी

पद का नामशैक्षणिक योग्यतासैलरी (प्रति माह)
टेक्नीशियन ग्रेड 310वीं और ITI इलेक्ट्रीशियन ट्रेड मेंपे बैंड 9,200 – 15,500 (लेवल 4)
स्टोर असिस्टेंटसामान्य ग्रेजुएटपे बैंड 9,200 – 15,500 (लेवल 5)
करेंस्पॉन्डेंस क्लर्कसामान्य ग्रेजुएटपे बैंड 9,200 – 15,500 (लेवल 5)
जूनियर अकाउंट्स क्लर्कसामान्य ग्रेजुएटपे बैंड 9,200 – 15,500 (लेवल 5)
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरइलेक्ट्रिकल में 3 साल का डिप्लोमापे बैंड 25,900 – 48,900 (लेवल 8)
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर4 साल का बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)पे बैंड 36,800 – 58,600 (लेवल 9)

ये भी पढ़ें– 12th पास युवाओं के लिए शानदार मौका, जल्द पहुंचे यहां, सैलरी के साथ मिलेंगी ये

इन सभी पदों के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एप्लिकेशन फॉर्म bsphcl.co.in पर अप्रैल की पहली तारीख को जारी किया जाएगा। आप 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सामान्य, ईबीसी और पिछड़ा वर्ग के लिए फॉर्म की फीस 1500 रुपये है। अन्य सभी के लिए 375 रुपये है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top