All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Tesla फैक्ट्री में रोबोट बना इंसान का दुश्मन, इंजीनियर पर हमला, बही खून की धारा

tesla_comp

Tesla Robot Attack: दिग्गज ई-कार निर्माता टेस्ला (Tesla) की फैक्ट्री में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर रोबोट ने हमला कर दिया था. यह हादसा साल 2021 में हुआ. लेकिन इसकी जानकारी हाल ही में सामने आई है.

ये भी पढ़ें– Ayodhya Ram Mandir: 3 मूर्ति, 3 कलाकार, 5 साल की मासूमियत और देवत्व की झलक… कैसे होगा रामलला की प्रतिमा का चयन?

नई दिल्ली. हॉलीवुड की कई फिल्मों में रोबोट को विलेन के तौर पर दिखाया गया है. बॉलीबुड की भी बात करें तो रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ और शाहरुख खान की ‘रा.वन’ जैसी फिल्मों में आपने देखा होगा कि मानव द्वारा तैयार किया गया रोबोट, मानव के लिए ही कैसे खतरा बन जाता है. फिल्मों में दिखाई गई यह कल्पना अब सच्चाई बनती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज ई-कार निर्माता टेस्ला (Tesla) की टेक्सास फैक्ट्री के अंदर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर रोबोट ने हमला कर दिया था. यह हादसा साल 2021 में हुआ. लेकिन इसकी जानकारी हाल ही में सामने आई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने 2 साल तक इस घटना को दबा कर रखा था. इस हाजसे का खुलासा ट्रैविस काउंटी और संघीय रेगुलेटर्स को दायर की गई 2021 की रिपोर्ट में हुआ है जबकि साल 2021 या साल 2022 में टेक्सास फैक्ट्री में टेस्ला की ओर से रेगुलेटर्स को किसी अन्य रोबोट से जुड़ी चोट के बारे में सूचना नहीं दी गई थी.

ये भी पढ़ें– सरकार और उल्फा संगठन के बीच शांति समझौता, गृह मंत्री अमित शाह की ऐतिहासिक पहल

पीड़ित इंजीनियर रोबोट के टास्क के लिए सॉफ्टवेयर को प्रोग्राम कर रहा था. फैक्ट्री में 2 रोबोट्स को मेंटेनेंस की वजह से डिसेबल किया गया था. भूलवश तीसरा एक्टिव था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. वहां 2 कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने ने इस हादसे को देखा.

इमरजेंसी स्टॉप का बटन दबाकर साथी ने बचाई जान
चश्मदीदों के मुताबिक, तीसरे रोबोट ने इंजीनियर पर हमला बोल दिया और उसे जमीन पर पटक दिया. इसके बाद उसके हाथों और पीठ को जकड़ लिया और खून की धारा बहने लगी. चश्मदीदों में से एक ने इमरजेंसी स्टॉप का बटन दबा दिया और उसकी जान बच गई.

ये भी पढ़ें– घने कोहरे की चादर से ढका दिल्ली-NCR, ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी, ट्रेन-प्लेन के रूट प्रभावित

कंपनी की कोई प्रतिक्रिया नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, इंजीनियर के शरीर पर किसी चीज से कटने के घाव थे. टेस्ला कंपनी ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top