पीएम मोदी ने सिलीगुड़ी में रैली कर ममता सरकार पर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की महिलाओं की चर्चा पूरा देश कर रहा है.
ये भी पढ़ें– Weekly Horoscope (11 To 17 March ): सप्ताह सभी के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल
PM Modi in Siliguri: पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रैली करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर महिलाओं के मुद्दे पर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले लेफ्ट ने फिर TMC की सरकार ने महिलाओं की दिक्कतों को नज़रअंदाज़ किया. राज्य की सरकार सिर्फ गरीबों की ज़मीनें हड़पने के काम में जुटी रही. पीएम मोदी ने कहा कि “मैं ऐसा जीवन जीकर यहां आया हूं, जहां मैंने देश की अनेकों माताओं को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए देखा है. इसलिए मैं शौचालय, नल से जल, मुफ्त बिजली कनेक्शन, बैंक का खाता, प्रेग्ननेंसी के समय आर्थिक मदद, ऐसी हर बात पर जोर दे रहा हूं.
TMC नेता ज़मीनें हड़पने में लगे रहे: पीएम मोदी ने कहा कि सिलीगुड़ी जैसे इलाके में पानी और लकड़ी का प्रबंध करने में हमारी बहनों को इतनी मुसीबत झेलनी पड़ती थीं, ये समस्याएं सबको दिखती थीं, लेकिन पहले विपक्ष ने आपकी नहीं सुनी और फिर TMC ने भी आपको नज़रअंदाज कर दिया. ये तो गरीबों की जमीन हड़पने में जुटे रहे.”
ये भी पढ़ें– 9 मार्च का राशिफल: मेष, कन्या और मकर राशि वालों के लिए शुभ रहेगा दिन, जानें अन्य राशियों का हाल
बंगाल से बांग्लादेश के लिए ट्रेन चलाई: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- “उत्तर बंगाल का एक क्षेत्र हमारे उत्तरी पूर्वी राज्यों का द्वार है और यहां से पड़ोसी देशों के साथ व्यापार के रास्ते भी जाते हैं. इसलिए इन 10 वर्षो में बंगाल और विशेषकर नॉर्थ बंगाल का विकास भी हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है.” पीएम मोदी ने कहा कि अब तो बंगाल से बंगलादेश के लिए ट्रेन भी चलने लगी है. ये ट्रेन दोनों देशों के विकास के लिए सहायक होगी. लोगों को इससे सुविधा होगी.
ट्रेन को दिखाई हरी झंडी: रैली से पहले पीएम मोदी ने यहां सिलीगुड़ी और राधिकापुर के बीच नई रेल सेवा को वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरी पश्चिम बंगाल में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री ने इस महीने राज्य की अपनी तीसरी यात्रा के दौरान क्षेत्र के सबसे बड़े शहर सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम में परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी मौजूद थे.