All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

मारपीट और FIR के बाद एल्विश यादव ने मांगी माफी, बोले- मैक्सटर्न ने दी थी मां-बाप को जिंदा जलाने की धमकी

विवादित वीडियो में एल्विश यादव कथित तौर पर यूट्यूबर सागर ठाकुर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.

Elvish Yadav Video : बिग बॉस ओटीटी 2 फेम एल्विश यादव एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ ​​मैक्सटर्न (Sagar Thakur aka Maxtern) के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित मारपीट वीडियो के बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर गुरुग्राम पुलिस ने बीते शुक्रवार एफआईआर दर्ज की. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब एल्विश यादव ने एक वीडियो पोस्ट कर अपना पक्ष रखा और माफी मांगी. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में एल्विश एक कार के अंदर बैठे नजर आते हैं. एल्विश ने आरोप लगाया कि मारपीट से पहले मैक्सटर्न ने उनके मां-बाप को जिंदा जलाने की धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने सागर ठाकुर को मिलने के लिए अपने घर बुलाया, हालांकि आखिरी समय में सागर ने मिलने का लोकेशन बदल दिया.

ये भी पढ़ेंShaitaan Box Office Collection: ‘शैतान’ का चला जादू, अजय देवगन-माधवन की फिल्म ने पहले दिन की तगड़ी कमाई

एल्विश यादव ने दी वायरल वीडियो पर सफाई

गौरतलब है कि विवादित वीडियो में एल्विश यादव कथित तौर पर यूट्यूबर सागर ठाकुर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने सागर ठाकुर पर कथित रूप से हमला करने के लिए एल्विश पर मामला दर्ज किया, जिसने अपनी शिकायत में दावा किया कि यादव ने उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की थी. अब एल्विश ने अपनी सफाई में कहा कि पूरी घटना सागर के द्वारा सोची समझी साजिश थी, जिसने पहले ही कैमरे और माइक सेटअप कर रखा था. एल्विश ने ये भी कहा कि भारत की जनता बहुत भोली है और बिना उनका पक्ष जाने उन्हें ‘अपराधी’ घोषित कर दिया और गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.

सागर ने दी थी धमकी?

एल्विश ने कहा, ‘आप लोग वायरल वीडियो को अंत तक देखें, ताकि जो लोग विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं वे भी देख सकें… उसका एक्स अकाउंट खोलें, और उसका यूट्यूब चैनल देखें. जब से मैं बिग बॉस में गया, वहां आप मेरे खिलाफ उनके ट्वीट देखेंगे, जो मेरे खिलाफ किए गए हैं. वो मुझे परेशान कर रहा है… वो अपने फैंस के लिए ऐसा करता है, और मैंने उसके सात फिर बात करने की कोशिश की. मैंने उससे कहा कि उसे पता होना चाहिए कि वो दिल्ली में है. तो फिर मैंने उससे कॉल पर बात करनी चाही, लेकिन वो मुझसे मिलना चाहता था. फिर मैंने उसे अपनी लोकेशन भेजा और उसने आगे बढ़कर सभी चैट ऑनलाइन शेयर कर दिए.’

ये भी पढ़ें:– Maharani 3 Twitter Review: दमदार अदाकारी के साथ ‘रानी भारती’ की वापसी; यहां पढ़ें लोगों को कैसी लगी ‘महारानी 3’

एल्विश ने मांगी माफी

एल्विश ने आगे कहा, उसने (सागर) मुझसे कहा कि ‘तुझे और तेरे घर वालों को जिंदा जला दूंगा.’ मैंने भी अभद्र भाषा इस्तेमाल की. मैंने भी सोच लिया कि जाऊंगा. वो उसके दोस्त की दुकान थी, जहां उसने कैमरे का पूरा सेट-अप कर रखा था. ये पहले से ही प्लान था. उसने अपने सीने पर माइक भी लगा रखा था. ये सब उसने इसलिए किया ताकि बाद में इस वीडियो का इस्तेमाल कर सके. अगर कोई आपके मां-बाप के बारे में बकवास करेगा तो क्या आप शांति से बात करेंगे.’ एल्विश ने ये भी बताया कि मारपीट करने के बाद उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए सागर को बुलाया लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. एल्विश ने अपनी हरकत के लिए मांफी मांगते हुए कहा कि ‘हत्या के प्रयास’ की शिकायत एक बड़ा आरोप है और इसे सिर्फ दो थप्पड़ के आधार पर कायम नहीं रखा जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top