All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

CNG Price: एमजीएल और आईजीएल के बाद GAIL ने भी की सीएनजी की कीमतों में कटौती, जानिए नई दरें

CNG Price: आईजीएल और एमजीएल के बाद अब गेल इंडिया और उसकी सब्सिडियरी गेल गैस ने सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 2.50 रुपये की कटौती करने की घोषणा की है. 

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के बाद अब देश के कई शहरों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी (CNG) की कीमत में कटौती की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के बाद अब गेल इंडिया (GAIL India) और उसकी सब्सिडियरी गेल गैस (GAIL Gas) ने शनिवार को देश के कई प्रमुख जगहों पर सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 2.50 रुपये की कटौती करने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:– MGL और IGL के बाद इस कंपनी ने CNG Price में कटौती की, जानें पूरी डीटेल

यह कटौती प्रदूषण से निपटने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयासों के अनुरूप, प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सॉल्यूशंस पेश करने की गेल की प्रतिबद्धता दिखाती है. गेल ने एक बयान में कहा, “सीएनजी की कीमत कम करने का निर्णय ऐसे समय पर आया है जब सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और महिंद्रा जैसे अग्रणी निर्माता सीएनजी वाहनों का उत्पादन बढ़ा रहे हैं.”

ये भी पढ़ें:– IFSC की यूनिट्स को कुछ पेमेंट पर TDS से मिलेगी छूट, टैक्स कांप्लायंस का बोझ होगा कम

स्वच्छ और हरित परिवहन विकल्पों को सुविधाजनक बनाने का लक्ष्य
बयान में कहा गया है कि कीमत में कटौती से गेल का लक्ष्य स्वच्छ और हरित परिवहन विकल्पों की ओर बदलाव को सुविधाजनक बनाना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित हो सके.

ये भी पढ़ें:– Gold Prices: गोल्ड के रेट में आया 2700 रुपये का उछाल, आखिर क्यों पूरी दुनिया जमकर खरीद रही सोना

पुरी ने 17 राज्यों में 201 सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया
बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार (5 मार्च) को 17 राज्यों में 201 सीएनजी स्टेशन और मध्य प्रदेश के विजयपुर में पहला छोटे स्तर की एलएनजी यूनिट का उद्घाटन किया. बयान के मुताबिक, 201 सीएनजी स्टेशन गेल समूह की 15 सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) इकाइयों ने लगाए हैं. ये 17 राज्यों के 52 भौगोलिक क्षेत्रों (GA) में फैले हैं जबकि गेल ने विजयपुर एलपीजी प्लांट में देश की पहली लघु-स्तर की एलएनजी इकाई स्थापित की है. इन 15 सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन इकाइयों में से 53 सीएनजी स्टेशन गेल गैस लि. के हैं जबकि 50 इंद्रप्रस्थ गैस लि., 43 गेल और 20 महानगर गैस लि. के हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top