All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Paytm Payments Banks Deadline: 15 मार्च के बाद कौन सी सर्विस चलेगी और कौन सी नहीं

paytm

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं और उन्हें 15 मार्च तक का समय दिया है. 15 मार्च के बाद कुछ खास सेवाएं बंद हो जाएंगी. आइए बताते हैं 15 मार्च के बाद कौन सी सर्विस चलेगी और कौन सी नहीं…

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं और उन्हें 15 मार्च तक का समय दिया है. इन पाबंदियों के तहत, RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 1 मार्च से नए अकाउंट होल्डर्स से जमा स्वीकार करना बंद करने को कहा है. इसके अलावा, बैंक ने यह भी सलाह दी है कि पेटीएम अपने ग्राहकों को 29 फरवरी के बाद भी कई जरूरी सेवाएं मुहैया कराना जारी रखे. पेटीएम पेमेंट्स बैंक अभी दूसरे वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि पेटीएम ऐप पर पहले की तरह कई सेवाएं दी जा सकें, लेकिन 15 मार्च के बाद कुछ खास सेवाएं बंद हो जाएंगी. आइए बताते हैं 15 मार्च के बाद कौन सी सर्विस चलेगी और कौन सी नहीं…

ये भी पढ़ें–  CAA आज से हुआ लागू, अब देश भर में गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता

15 मार्च के बाद कौन सी सर्विस चलेंगी?

– निकाल सकेंगे पैसे- आप अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते या वॉलेट में जमा पैसा निकाल सकते हैं. पार्टनर बैंकों से रिफंड, कैशबैक और स्वीप-इन मिलना जारी रहेगा. साथ ही, आपके पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में जमा ब्याज भी मिलता रहेगा. आप अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से पैसे निकाल या जमा तब तक कर सकेंगे, जब तक आपके खाते में बैलेंस मौजूद है.

– आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट से दुकानों पर पेमेंट नहीं कर सकेंगे. आप चाहें तो अपना वॉलेट बंद कर सकते हैं और उसमें जमा पैसा किसी दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. आप फास्टैग इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन सिर्फ उतने तक का जितना बैलेंस है. आप फास्टैग में पैसे नहीं जोड़ पाएंगे.

ये भी पढ़ें–  चीन के बुरे दिन शुरू! भारत ने दी गहरी चोट, Mobile बनाने में रचा नया इतिहास

– आप यूपीआई (UPI) या आईएमपीएस (IMPS) का इस्तेमाल करके अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से पैसे निकाल तो सकेंगे. 15 मार्च तक आप अपने मौजूदा बैलेंस से मासिक ओटीटी पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन 15 मार्च के बाद इन पेमेंट्स के लिए आपको किसी दूसरे बैंक खाते का इस्तेमाल करना होगा.

ये भी पढ़ें  Electoral Bonds Case: इलेक्टोरल बॉन्ड पर SBI को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, कल तक देने होगी जानकारी

15 मार्च के बाद कौन सी सर्विस नहीं चलेंगी?

– आप अपने पेटीएम खाते, फास्टैग या वॉलेट में और पैसे नहीं डाल सकेंगे.
– दूसरे लोग आपको पैसे नहीं भेज सकेंगे.
– आप अपनी तनख्वाह या अन्य सरकारी लाभ सीधे इस खाते में जमा नहीं करवा सकेंगे.
– आप पेटीएम से जारी किए गए फास्टैग में किसी दूसरे फास्टैग में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे.
– आप यूपीआई या आईएमपीएस के जरिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में पैसे नहीं डाल सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top