Lok Sabha Elections Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब खत्म हो गया है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक इस बार 7-8 चरण में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:– NDA उम्मीदवार अनिल एंटनी के चुनावी अभियान में शामिल होने के लिए PM मोदी करेंगे केरल का दौरा
Lok Sabha Elections Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब खत्म हो गया है. कल यानी शनिवार दोपहर 3 बजे निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों (Lok Sabha ELection Full Schedule) का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग (Election Commission Of India) की तरफ से बताया गया कि आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा के लिए चुनाव आयोग 16 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
इन चार राज्यों में भी हो साथ हो सकते हैं चुनाव
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ अप्रैल/मई में अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में भी चुनाव आयोजित किये जा सकते हैं. वहीं, महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में साल के अंत में चुनाव होने हैं. चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जाएगी. चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी.
ये भी पढ़ें:– Bansuri Swaraj: ‘मां का आशीर्वाद है लेकिन…’, BJP से टिकट मिलने के बाद सुषमा स्वराज की बेटी ने बयां की अपनी खुशी
पिछली बार 7 चरणों में हुआ था मतदान
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से 7 चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी.