All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

Bansuri Swaraj: ‘मां का आशीर्वाद है लेकिन…’, BJP से टिकट मिलने के बाद सुषमा स्वराज की बेटी ने बयां की अपनी खुशी

बांसुरी स्वराज ने अपनी मां सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा मां का आशीर्वाद है लेकिन ये टिकट मुझे नहीं मिले। ये टिकट एक-एक भाजपा के कार्यकर्ता को मिली है। पेशे से वकील बांसुरी स्वराज ने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में बीए (ऑनर्स) के साथ स्नातक होने के बाद लंदन में बीपीपी लॉ स्कूल में कानून की पढ़ाई की।

ये भी पढ़ें:– वेदांता के लाखों निवेशकों के लिए बड़ा मौका, कंपनी ने बताया 3 साल का प्लान, निवेश करने वालों का बढ़ेगा पैसा

एएनआई, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024। भारतीय जनता पार्टी ने दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को अपना उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार बनाए जाने पर बांसुरी स्वराज ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया साझा की।

उन्होंने कहा,”बहुत कृतज्ञ महसूस कर रही हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी की। मैं हर भाजपा नेता को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया।

उन्होंने आगे कहा,”अबकी बार एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प के साथ भाजपा का कार्यकर्ता नई दिल्ली लोकसभा सीट पर जाएगा और मुझे यकीन है कि एक बार फिर पीएम मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।”

टिकट मिलने को लेकर क्या बोलीं बांसुरी स्वराज

बांसुरी स्वराज ने अपनी मां सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा, मां का आशीर्वाद है, लेकिन ये टिकट मुझे नहीं मिले। ये टिकट एक-एक भाजपा के कार्यकर्ता को मिली है।”

ये भी पढ़ें:– NEFT Transaction: एनईएफटी ने बनाया ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड, एक दिन में 4 करोड़ से ज्यादा लेन-देन

पेशे से वकील बांसुरी स्वराज ने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में बीए (ऑनर्स) के साथ स्नातक होने के बाद लंदन में बीपीपी लॉ स्कूल में कानून की पढ़ाई की। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सेंट कैथरीन कॉलेज से मास्टर ऑफ स्टडीज भी पूरी की। बांसुरी स्वराज ने 2007 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में दाखिला लिया।

ये भी पढ़ें:– Credit Score Improvement: क्या आप अपने क्रेडिट स्कोर में करना चाहते हैं सुधार? यहां जानें 5 प्रमुख तरीके

दिल्ली के पांच उम्मीदवार

  • चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल
  • नई दिल्ली से बांसुरी
  • उत्तरी पूर्वी से मनोज तिवारी (मौजूदा)
  • दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी
  • पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top