Sarkari Naukri: ISRO ने भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती शुरू की है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Sarkari Naukri: विज्ञान के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बेहतरीन मौका है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL) में असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइये आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, पदों का ब्योरा, सैलरी और भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं.
ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: BPSC ने शुरू किए हेड मास्टर और हेड टीचर के लिए रजिस्ट्रेशन, 46 हजार होंगी भर्तियां
पदों का ब्योरा
इस भर्ती के तहत, टोटल 16 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है. पदों के नाम और संख्या की पूरी जानकारी नीचे है.
- असिस्टेंट- 10 पद
- जूनियर पर्सनल असिस्टेंट- 06 पद
ये भी पढ़ें– KVS में मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं ये स्टूडेंट्स, 25 रुपये में मिलेगा फॉर्म
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है.
अनिवार्य उम्र सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई है. जिसकी पूरी जानकारी नीचे है.
- जनरल वर्ग- 18 साल से 28 साल
- ओबीसी वर्ग- 18 साल से 31 साल
- एससी-एसटी वर्ग- 18 साल से 33 साल
ये भी पढ़ें– डेटशीट और एडमिट कार्ड जारी करने के बाद यूनिवर्सिटी भूल गई एग्जाम लेना
कितनी सैलरी मिलेगी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के बेसिस पर 25,500 से 81,100 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
भर्ती प्रक्रिया क्या है
इस भर्ती के तहत, लिखित एग्जाम और स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम का टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें– JEE Main Paper 2 रिजल्ट 2024 जल्द, सेशन 2 के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन डेट; चेक करें सभी अपडेट्स
आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं.
- वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
- मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.