वुमंस क्लोदिंग बनाने और बेचने वाली कंपनी सिग्नोरिया क्रिएशन के आईपीओ पर जमकर दांव लगा है। सिग्नोरिया क्रिएशन का आईपीओ 666 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 12 मार्च 2024 को खुला था और यह 14 मार्च तक ओपन रहा। सिग्नोरिया क्रिएशन (Signoria Creation) के शेयर ग्रे मार्केट में भी छाए हुए हैं। ग्रे मार्केट में सिग्नोरिया क्रिएशन के शेयर 90 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें– Patanjali Foods ने 300 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, सालभर में दे चुका है 39% रिटर्न
125 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
आईपीओ में सिग्नोरिया क्रिएशन (Signoria Creation) के शेयर का दाम 65 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 60 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से सिग्नोरिया क्रिएशन के शेयर 125 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, जिन निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन करीब 93 पर्सेंट फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। सिग्नोरिया क्रिएशन के शेयर मंगलवार 19 मार्च को बाजार में लिस्ट होंगे। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 9.28 करोड़ रुपये का है।
666 गुना सब्सक्राइब हुआ है कंपनी का आईपीओ
सिग्नोरिया क्रिएशन का आईपीओ (Signoria Creation IPO) टोटल 666.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 649.88 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 1290.56 गुना दांव लगा है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी 107.56 गुना सब्सक्राइब हुई है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 130000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। सिग्नोरिया क्रिएशन की शुरुआत 2019 में हुई थी। कंपनी वुमंस के लिए कुर्ती, पैंट्स, टॉप्स, दुपट्टा और गाउंस जैसे क्लोदिंग बनाती है और बेचती है।