All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

NCR से जेवर की बढ़ेगी कनेक्टिविटी, विमान से पहले शुरू होगी बस सेवा; कौन-कौन से शहर जुड़ेंगे

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से विमान सेवा शुरू होने से पहले दिल्ली-एनसीआर के सभी शहरों के लिए बसें चलाने की तैयारी है। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से रोडवेज के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। फिलहाल नोएडा से जेवर के लिए छह बसें चलती हैं, जिन्हें बढ़ाकर 80 करने की भी योजना है।

ये भी पढ़ें– 2 रुपये की राहत के बाद और सस्ता हुआ पेट्रोल, इन शहरों में घटे दाम, जारी हुए नए रेट

प्राधिकरण के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है। एयरपोर्ट के लिए गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बस का संचालन किया जाएगा। ऐसे में रोड कनेक्टिविटी के सभी निर्माण कार्य को 30 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। परी चौक स्थित जीरो प्वाइंट से यमुना एक्सप्रेसवे पर 40 किलोमीटर तक 60 मीटर सर्विस रोड को बनाने का कार्य तेजी से चल रहा हैं।

पहले फेज का निर्माण अंतिम चरण में

एयरपोर्ट के पहले फेज का निर्माण अंतिम चरण में है। रनवे तैयार हो गया है। यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से एयरपोर्ट तक बनने वाली 700 मीटर लंबी रोड का निर्माण भी पूरा होने वाला है। ईस्टर्न पेरीफेरल को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से बल्लभगढ़ से दयानतपुर तक हाइवे का निर्माण हो रहा है।

ये भी पढ़ें– Domino’s Franchise: डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने कमा सकते हैं 3 लाख, कितना चाहिए निवेश और स्पेस, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

हवाईअड्डा सितंबर से पहले तैयार होगा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का काम सितंबर से पहले पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट पर नेविगेशन और सर्विलांस उपकरण लगने शुरू हो गए हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट डॉ. अरुणवीर सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की बोर्ड बैठक में ये बातें कहीं। सीईओ ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी अगले महीने तक पूरी हो जाएगी। एयरपोर्ट के विकास के लिए डेवलपर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे निर्माण का काम तेज कर दिया है। 

बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने की। उन्होंने सभी एजेंसियों से समन्वय बनाकर कार्य को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बोर्ड बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट जेवर के विकास के संबंध में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया। इसमें बताया गया कि विकासकर्ता ज्यूरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने परियोजना के लिए डेवेलप्मेंट प्लान के अनुसार काम तेज कर दिया है।

ये भी पढ़ें– Patanjali Foods ने 300 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, सालभर में दे चुका है 39% रिटर्न

जल्द शुरू हो सकता है ट्रायल 

उड़ान से पहले रनवे पर बोइंग विमान उतारने की तैयारी है। इसका ट्रायल भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है। इसके लिए लगातार शासन के अफसरों के साथ बैठक कर योजना तैयारी की जा रही है। इसके अलावा अन्य काम भी तेजी से कराए जा रहे हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top