World Most Happy Country: दुनिया में सबसे खुशहाल देश कौन है? अमेरिका, चीन या रूस नहीं, बल्कि फिनलैंड दुनिया में सबसे अधिक खुशहाल देश है. 2024 के लिए दुनिया के खुशहाल देशों की रैंकिंग वाली लिस्ट आ गई है. संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक विश्व खुशहाली रिपोर्ट बुधवार को प्रकाशित हुई.
नई दिल्ली: दुनिया में सबसे खुशहाल देश कौन है? अमेरिका, चीन या रूस नहीं, बल्कि फिनलैंड दुनिया में सबसे अधिक खुशहाल देश है. 2024 के लिए दुनिया के खुशहाल देशों की रैंकिंग वाली लिस्ट आ गई है. संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक विश्व खुशहाली रिपोर्ट बुधवार को प्रकाशित हुई. इस वार्षिक विश्व खुशहाली रिपोर्ट में फिनलैंड लगातार सातवें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना रहा. खुशहाली रैंकिंग में भारत पिछले साल की तरह ही 126वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें– तालिबान ने 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान से लिया बदला, सैन्य चौकियों पर की बमबारी, कई पाक सैनिक घायल
विश्व खुशहाली रैंकिंग में फिनलैंड के बाद डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन का नंबर आता है. नॉर्डिक देशों ने 10 सबसे खुशहाल देशों में अपना स्थान बरकरार रखा है. इस रैंकिंग में तालिबान के राज वाला अफगानिस्तान सबसे नीचे है. विश्व खुशहाली रिपोर्ट प्रकाशित होने के एक दशक से अधिक समय तक संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी टॉप 20 सबसे खुशहाल देशों में थे. मगर यह पहली बार है, जब नई रैंकिंग में अमेरिका 23वें और जर्मनी 24वें स्थान पर आ गए हैं. कोस्टा रिका और कुवैत ने 12 और 13वें स्थान पर टॉप 20 में एंट्री मार ली है.
ये भी पढ़ें– रूस में एक बार फिर पुतिन की सरकार, लगातार 5वीं बार जीता राष्ट्रपति चुनाव, तोड़ेंगे स्टालिन का रिकॉर्ड
बड़ी आबादी वाले देश नहीं हैं हैप्पी
रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे खुशहाल देशों में अब दुनिया का कोई भी सबसे बड़ा देश शामिल नहीं है. टॉप 10 देशों में केवल नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की आबादी 15 मिलियन से अधिक है. पूरे टॉप 20 देशों में केवल कनाडा और यूके की आबादी 30 मिलियन से अधिक है. साल 2006-10 के बाद से हैप्पीनेस इंडेक्स में सबसे तेज गिरावट अफगानिस्तान, लेबनान और जॉर्डन में देखी गई, जबकि पूर्वी यूरोपीय देशों सर्बिया, बुल्गारिया और लातविया में सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें– ISI के पूर्व चीफ का भाई नजफ हमीद गिरफ्तार, नायब तहसीलदार के पद से हुआ था निलंबित
किस आधार पर यह हैप्पीनेस रैंकिंग?
हैप्पीनेस रैंकिंग व्यक्तियों के जीवन संतुष्टि के स्व-मूल्यांकन के साथ-साथ प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, सामाजिक समर्थन, स्वस्थ जीवन प्रत्याशा, स्वतंत्रता, उदारता और भ्रष्टाचार पर आधारित है. फिनलैंड में हेलसिंकी विश्वविद्यालय में हैप्पीनेस रिसर्चर जेनिफर डी पाओला ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि फिनलैंड में रहने वाले लोगों का प्रकृति से घनिष्ठ संबंध और स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन उनके जीवन की संतुष्टि में महत्वपूर्ण स्थान है.