All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

तालिबान ने 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान से लिया बदला, सैन्य चौकियों पर की बमबारी, कई पाक सैनिक घायल

Pakistan’s airstrikes in Afghanistan:अफगानिस्तान की सरजमीं पर पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का तालिबान ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक के जवाब में तालिबान की सेनाओं ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों को हथियारों से निशाना बनाया है और खूब बमबारी की है.

काबुल: अफगानिस्तान की सरजमीं पर पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का तालिबान ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. एयरस्ट्राइक के जवाब में तालिबान की सेनाओं ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों को हथियारों से निशाना बनाया है और खूब गोलीबारी-बमबारी की है. पाक और अफगान की सेनाओं के बीच में सीमा पर भी खूनी झड़पें हुई हैं, जिनमें कुछ पाक सैनिकों के घायल होने की खबर है. तालिबानी नेतृत्व वाले रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि पाकिस्तान के अशांत शहरों में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों में छिड़ी जुबानी जंग के बीच पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान के अंदरूनी इलाकों में हवाई हमले किए, जिसमें तीन बच्चों सहित आठ आम नागरिकों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें – रूस में एक बार फिर पुतिन की सरकार, लगातार 5वीं बार जीता राष्ट्रपति चुनाव, तोड़ेंगे स्टालिन का रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमले के जवाब में तालिबान के सीमा बलों ने भारी हथियारों के साथ फैबरिकेटेड सीमा रेखा के साथ पाकिस्तानी सैन्य केंद्रों को निशाना बनाया. इतना ही नहीं, तालिबान ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान के डिफेंस और सिक्योरिटी फोर्स किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार हैं और सभी परिस्थितियों में अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे.

खामा प्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि डूरंड रेखा पर तालिबान बलों और पाकिस्तानी सीमा रक्षकों के बीच सशस्त्र झड़पें हुईं. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, झड़पें सोमवार सुबह 7 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू हुईं. पाकिस्तान की ओर से रॉकेट हमले के बाद दंड पाटन के निवासियों ने अपने घर खाली कर दिए थे. पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा अफगानिस्तान के खोस्त और पक्तिका प्रांतों में हवाई हमले किए जाने के बाद तालिबान और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के बीच झड़पें शुरू हो गईं. बताया गया कि तालिबान के हमले में कुछ पाक सैनिक घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें – US President Elections: 2024 में लोकतंत्र हाईजैक करेंगे डोनाल्ड ट्रंप? ओहियो की रैली से दी खून-खराबे की धमकी

अफगानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा डूरंड लाइन के साथ बुर्की में तालिबान बलों द्वारा तोपखाने की गोलीबारी के बाद कम से कम तीन पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए. तालिबान के नेतृत्व वाले रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने एक बार फिर उत्तेजक कार्रवाई करते हुए अफगान क्षेत्र में प्रवेश किया और पक्तिका प्रांत के बरमेल जिले और खोस्त प्रांत के सेपेरा जिले में नागरिक घरों पर बमबारी की.

ये भी पढ़ें – पाकिस्‍तान, अमेरिका के बाद अब सीएए व‍िवाद में कूदा तालिबान, भारत से की बड़ी मांग, हिंदुओं के उत्‍पीड़न को किया खारिज

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को खोस्त और पख्तिया प्रांतों पर पाकिस्तान के हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम आठ लोग मारे गए. तालिबान ने कहा कि इस तरह के हवाई हमले अफगानिस्तान के क्षेत्र का स्पष्ट उल्लंघन हैं. पाकिस्तान के हवाई हमलों के बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने चेतावनी दी कि अफगानिस्तान की संप्रभुता पर किसी भी तरह के उल्लंघन के गंभीर परिणाम होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top