All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

ISI के पूर्व चीफ का भाई नजफ हमीद गिरफ्तार, नायब तहसीलदार के पद से हुआ था निलंबित

ISIS

इस केस में रिश्वतखोरी, अधिकार के दुरुपयोग और राष्ट्रीय खजाने को वित्तीय नुकसान पहुंचाने समेत 18 संदिग्ध मामले शामिल हैं.

आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हमीद के भाई नजफ हमीद को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.नजफ हमीद को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले में जमानत याचिका खारिज होने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के रावलपिंडी सर्कल ने सोमवार को गिरफ्तार किया. न्यायाधीश अली नवाज भाकर ने जमानत याचिका खारिज की थी. जिसके बाद, नजफ हमीद को भ्रष्टाचार निरोधक अदालत परिसर से पकड़ लिया गया. अदालत के आदेश के अनुसार उसे चकवाल ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंतालिबान ने 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान से लिया बदला, सैन्य चौकियों पर की बमबारी, कई पाक सैनिक घायल

18 संदिग्ध मामले शामिल

इस केस में रिश्वतखोरी, अधिकार के दुरुपयोग और राष्ट्रीय खजाने को वित्तीय नुकसान पहुंचाने समेत 18 संदिग्ध मामले शामिल हैं. कुछ संदिग्ध अभी भी गिरफ्तारी से बच रहे हैं.

आवेदन एक बार फिर खारिज

गिरफ्तारी से पहले जमानत हासिल करने की कोशिश के बावजूद, भ्रष्टाचार विरोधी विशेष अदालत में न्यायाधीश अली नवाज भाकर के सामने पेश किए जाने पर नजफ हमीद के आवेदन को एक बार फिर खारिज कर दिया गया.

ये भी पढ़ें – रूस में एक बार फिर पुतिन की सरकार, लगातार 5वीं बार जीता राष्ट्रपति चुनाव, तोड़ेंगे स्टालिन का रिकॉर्ड

वरिष्ठ सिविल जज से गिरफ्तारी जमानत लेने की योजना

नजफ हमीद ने भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारियों की हिरासत में रहने के दौरान अपने कानूनी प्रतिनिधियों के साथ वरिष्ठ सिविल जज (आपराधिक) से गिरफ्तारी पूर्व जमानत लेने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें – US President Elections: 2024 में लोकतंत्र हाईजैक करेंगे डोनाल्ड ट्रंप? ओहियो की रैली से दी खून-खराबे की धमकी

नायब तहसीलदार के पद से निलंबित

इससे पहले, नजफ हमीद ने अप्रैल 2023 में Anti Corruption Foundation द्वारा शुरू किए गए रिश्वत मामले में सुरक्षात्मक जमानत पाई थी, जो आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन और अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के आरोपों पर केंद्रित थी. एक जांच के बाद, नजफ हमीद को कथित कदाचार के कारण 13 फरवरी, 2023 को चकवाल में नायब तहसीलदार के पद से निलंबित कर दिया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top