BMW iX xDrive50: BMW ने भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक iX xDrive50 को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.
BMW iX xDrive50 Launch: BMW ने भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक iX xDrive50 को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये BMW के सभी शोरूम्स पर उपलब्ध होगी और इसे भारत में पूरी तरह से तैयार गाड़ी (CBU) के रूप में लाकर बेचा जाएगा. iX xDrive50 को मल्टी कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें मिनरल व्हाइट, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक सैफायर, एवेंटुराइन रेड और ऑक्साइड ग्रे शामिल हैं. इसके अलावा स्टॉर्म बे मेटैलिक पेंट फिनिश का भी ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें– Seltos, Sonet, Carens सहित सभी किआ कारें होंगी महंगी, 1 अप्रैल से बढ़ेंगे दाम
डिजाइन की बात करें तो नई iX xDrive50 में BMW की पहचान मानी जाने वाली किडनी ग्रिल मौजूद है. साथ ही इसकी मस्कुलर लाइन्स इसे दमदार लुक देती है. कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक SUV में अब तक की सबसे पतली बीएमडब्ल्यू हेडलाइट दी गई है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 22-इंच व्हील्स मिलते हैं. साथ ही, फ्रेमलेस डोर काफी अच्छे लगते हैं.
इस इलेक्ट्रिक SUV में अडैप्टिव हेडलाइट्स के साथ बीएमडब्ल्यू की लेजरलाइट टेक्नोलॉजी दी गई है. वहीं, केबिन की बात करें तो सबसे खास चीज, इसकी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले पर इंफोटेनमेंट सिस्टम, कार की कुछ खास फंक्शन्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है. साथ ही कई अन्य फीचर्स हैं, जैसे कि पैनोरमिक ग्लास रूफ और मसाज फंक्शन वाली सीटें आदि.
ये भी पढ़ें– 3.2 सेकंड में 0-100kmph, रेंज 520km, कीमत हो सकती है इतनी; ये रही MG Cyberster
अगर टेक्नॉलॉजी की बात करें तो इसमें HUD, बीएमडब्ल्यू का कनेक्टेडड्राइव सूट, बीएमडब्ल्यू पर्सनल असिस्टेंट, वेंटिलेटेड इलेक्ट्रिक सीटें, 18-स्पीकर हर्मन कार्डन सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पार्किंग असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, सराउंड कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और भी बहुत कुछ मिलता है.
ये भी पढ़ें– सबसे सस्ती डीजल कार, माइलेज 20km से ज्यादा, सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार
इसमें 111.5 kWh बैटरी पैक है. इसका पावरट्रेन 516bhp और 765Nm जनरेट करता है. BMW का दावा है कि यह 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी WLTP रेंज 635 किमी बताई गई है. iX xDrive50 के साथ 22kW वॉल बॉक्स चार्जर आता है, जो 5.5 घंटे में बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.