All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Punjab Poisonous Liquor Case: संगरूर शराब मामले में 21 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा, जांच के लिए स्‍पेशल टीम गठित

Punjab Poisonous Liquor Case पंजाब के संगरूर में शराब मामले में स्‍पेशल टीम गठित की गई है। विशेष जांच दल इस पर जांच करेगा। एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्‍लों की अगुवाई में चार सदस्‍यीय कमेटी बनाई गई है। इसे सदस्‍य डीआईजी पटियाला रेंज हरचरण सिंह भुल्‍लर एसएसपी संगरूर सरताज चाहल और एक्साइज एंड टेक्सेशन विभाग के एडिश्नल कमिश्नर नरेश दूबे होंगे।

ये भी पढ़ें–SBI नेट बैंकिंग, मोबाइल और YONO ऐप की सर्विसेज आज रहेंगी डाउन, यहां जानें जरूरी डिटेल

जागरण संवाददाता, संगरूर। Punjab Poisonous Liquor Case: पंजाब के संगरूर में नकली शराब पीकर मरने वालों की संख्‍या 21 पहुंच गई है। इसे देखते हुए हर कोई संगरूर की घटना से दहशत में आ गया है। अब प्रशासन ने इस पर अहम कदम उठाया है। विशेष जांच दल इस पर जांच करेगा।

ढिल्‍लों की अगुवाई में बनाई गई चार सदस्‍यीय कमेटी 

एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्‍लों की अगुवाई में चार सदस्‍यीय कमेटी बनाई गई है। इसे सदस्‍य डीआईजी पटियाला रेंज हरचरण सिंह भुल्‍लर, एसएसपी संगरूर सरताज चाहल और एक्साइज एंड टेक्सेशन विभाग के एडिश्नल कमिश्नर नरेश दूबे होंगे।

ये भी पढ़ें–Post Office की ये स्‍कीम गारंटीड डबल करेगी आपका पैसा, सिर्फ 1000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश

प्रशासन से गुहार लगा रहे स्‍वजन 

इस मामले में पुलिस छह लोगों को अरेस्‍ट किया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जहरीली शराब पीने से संगरूर में डर का माहौल बना हुआ है। इसे पीकर मरने वालों की संख्‍या 21 के पार पहुंच चुकी है। स्‍वजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। हाथ जोड़े परिजन भी प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें– Dollar Vs Rupee: ऑल टाइम लो पर बंद हुई भारतीय करेंसी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे गिरा रुपया

11 लोगों का चल रहा इलाज

वहीं 11 लोगों का इलाज पटियाला के राजिंदरा अस्पताल और छह लोगों का संगरूर के सिविल अस्पताल में चल रहा है। संगरूर के सिविल सर्जन कृपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि इस घटना में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि दिड़बा और सुनाम ब्लॉक के गुजरान, टिब्बी रविदासपुरा और ढंडोली खुर्द गांवों से लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें– Emergency Fund: अचानक से पड़ सकती है पैसों की जरूरत, क्या आपने तैयार किया है इमरजेंसी फंड?

संगरूर जहरीली शराब त्रासदी पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी

भारत चुनाव आयोग ने शनिवार को पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी के माध्यम से संगरूर जहरीली शराब त्रासदी में पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।

आयोग की जानकारी के अनुसार, लगभग 21 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों का संगरूर और पटियाला जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पंजाब के सीईओ ने पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी पंजाब को पत्र लिखकर आयोग को अवगत कराने के लिए पूरे घटनाक्रम के संबंध में तत्काल प्रारंभिक रिपोर्ट और एक विस्तृत रिपोर्ट आज भेजने के लिए कहा था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top