All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

पहली बार भारत के बाहर पहुंचेगा अमूल, अगले हफ्ते अमेरिका में मिलने लगेंगी चार किस्में

पहली बार भारत का अमूल दूध अमेरिका में भी मिलेगा. अगले हफ्ते से इसकी अमेरिका में मिलने की संभावना है. अमूल की चार किस्में अमेरिका में बेची जाएंगी.

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, क्या आपके शहर में घटा 1 लीटर का भाव? चेक करें

Amul Milk: अमूल का दूध पहली बार भारत के बाहर भी मिलेगा. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) एक सप्ताह के भीतर अमेरिकी मार्केट में दूध के चार किस्मों की पेशकश करेगा. इस पहल का मकसद भारतीय मूल और एशियाई आबादी की जरूरतों को पूरा करना है.

GCMMF के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हम कई दशकों से डेयरी प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट कर रहे हैं. यह पहली बार है कि हम भारत के बाहर ताजे दूध की पेशकश कर रहे हैं.

MMPA के साथ किया समझौता

जयेन मेहता ने बताया कि GCMMF ने अमेरिकी बाजार में ताजा दूध पेश करने के लिए 108 साल पुराने सहकारी संगठन मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) के साथ समझौता किया है.

उन्होंने कहा कि दूध का कलेक्शन और प्रासेसिंग MMPA करेगा, जबकि GCMMF मार्केटिंग और ब्रांडिंग करेगा.

ये भी पढ़ें:- गर्मियों के लिए मदर डेयरी का प्लान, 30 नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, प्लांट पर करेगी 650 करोड़ रुपए का निवेश

अमूल की चार किस्में अमेरिका में मिलेंगी

मेहता ने कहा कि प्रोडक्ट हमारा होगा. एक सप्ताह के भीतर अमूल ताजा, अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल स्लिम एन ट्रिम अमेरिकी मार्केट में उपलब्ध होंगे.

अमेरिका के 6 शहरों में मिलेगा अमूल

उन्होंने कहा कि ताजा दूध न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, शिकागो, वाशिंगटन, डलास और टेक्सास सहित अन्य शहरों में मिलेगा. GCMMF इस पहल के जरिए अनिवासी भारतीयों और एशियाई आबादी को टार्गेट करेगा.

बिक्री लक्ष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि GCMMF अगले 3-4 महीनों तक ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर ध्यान केंद्रित करेगा. उन्होंने कहा कि हमें ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद है. मेहता ने कहा कि GCMMF निकट भविष्य में पनीर, दही और छाछ जैसे ताजा दूध प्रोडक्ट भी पेश करेगा.

ये भी पढ़ें:- गरीबों का गीला हो रहा आटा, अमीर काट रहे चांदी! भारत में अरबपति राज का उदय, अमेरिका भी रह गया पीछे, जानिए कैसे

अमूल प्रोफाइल

अमूल भारत का एक दुग्ध सहकारी आन्दोलन है जिसका मूल आणंद में है. यह एक ब्रान्ड नाम है जो गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड नाम की सहकारी संस्था के प्रबन्धन में चलता है. गुजरात के लगभग 26 लाख दुग्ध उत्पाद दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड के शेयरधारक हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top