All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

गरीबों का गीला हो रहा आटा, अमीर काट रहे चांदी! भारत में अरबपति राज का उदय, अमेरिका भी रह गया पीछे, जानिए कैसे

Economic

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में आर्थिक आंकड़ों की गुणवत्ता काफी खराब है और हाल ही में इसमें गिरावट देखी गई है. इसमें कहा गया है कि भारत में सबसे अमीर एक प्रतिशत आबादी का आमदनी में हिस्सा ऊंचे स्तर पर है.

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: Holi के दिन इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें आज क्या है फ्यूल की कीमत

नई दिल्ली. भारत में अमीर और उनकी दौलत तेजी के साथ बढ़ रही है. यह सिलसिला आज से नहीं बल्कि 24 साल पहले से शुरू हो चुका है. भारत में 2000 के दशक की शुरुआत से आर्थिक असमानता लगातार बढ़ रही है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022-23 में देश की सबसे अमीर एक प्रतिशत आबादी की आय में हिस्सेदारी बढ़कर 22.6 प्रतिशत हो गई है. वहीं, संपत्ति में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 40.1 प्रतिशत हो गई है. ‘भारत में आमदनी और संपदा में असमानता, 1922-2023: अरबपति राज का उदय’ शीर्षक वाली रिपोर्ट कहती है कि 2014-15 और 2022-23 के बीच शीर्ष स्तर की असमानता में वृद्धि विशेष रूप से धन के केंद्रित होने से पता चलती है.

यह रिपोर्ट थॉमस पिकेटी (पेरिस स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड वर्ल्ड इनइक्वलिटी लैब), लुकास चांसल (हार्वर्ड कैनेडी स्कूल एंड वर्ल्ड इनइक्वलिटी लैब) और नितिन कुमार भारती (न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और वर्ल्ड इनइक्वलिटी लैब) द्वारा लिखी गई है.

ये भी पढ़ें–  गर्मियों के लिए मदर डेयरी का प्लान, 30 नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, प्लांट पर करेगी 650 करोड़ रुपए का निवेश

अमीरी में अमेरिका को भी पीछे छोड़ा
रिपोर्ट के अनुसार, “2022-23 तक सबसे अमीर एक प्रतिशत लोगों का आय और संपदा में हिस्सा ऐतिहासिक उच्चस्तर क्रमश: 22.6 प्रतिशत और 40.1 प्रतिशत पर था. भारत की शीर्ष एक प्रतिशत आमदनी हिस्सेदारी दुनिया में सबसे अधिक है. यह दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और अमेरिका से भी अधिक है.” रिपोर्ट में कहा गया कि शुद्ध संपत्ति के नजरिये से भारतीय आयकर प्रणाली प्रतिगामी नजर आती है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में आर्थिक आंकड़ों की गुणवत्ता काफी खराब है और हाल ही में इसमें गिरावट देखी गई है. इसमें कहा गया है कि भारत में सबसे अमीर एक प्रतिशत आबादी का आमदनी में हिस्सा ऊंचे स्तर पर है. यह संभवत: सिर्फ पेरू, यमन और कुछ अन्य देशों से ही कम है.

ये भी पढ़ें  Amul ने पहली बार रखा इंटरनेशनल मार्केट में कदम, अमेर‍िका चखेगा ‘भारत का स्वाद’

वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लगभग 69.2 करोड़ महिलाओं की कुल आबादी में से 37 प्रतिशत सक्रिय रूप से रोजगार में हैं. टैलेंट सॉल्युशन प्रोवाइडर करियरनेट की ‘भारत में महिला रोजगार की स्थिति’ रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई जैसे शहर महिलाओं को रोजगार देने के मामले में शीर्ष पर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top