All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

पराग दूध भी हुआ 2 रुपये लीटर महंगा, कल अमूल दूध के दाम बढ़ाने की हुई थी घोषणा

अमूल के बाद अब पराग ने भी अपने दूध की कीमत बढ़ा दी है. डेयरी कंपनी पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड का कहना है कि लागत बढ़ने के कारण एक मार्च से गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। डेयरी कंपनी पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि लागत बढ़ने के कारण उसने एक मार्च से गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। अमूल ब्रांड के तहत दूध और दूध उत्पादों का मार्केटिंग करने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (GCMMF) ने सोमवार को दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की, जो कि आज यानी मंगलवार से प्रभावी है।

ये भी पढ़ेंIndian Railways: ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था होगी बहाल, अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे रेल यात्री

पराग मिल्क ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के साथ गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये हो जाएगी। गोवर्धन फ्रेश, जो कि टोंड किस्म है, इसकी कीमत अब 48 रुपये होगी, जो पहले 46 रुपये प्रति लीटर थी।

पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने कहा, यह मूल्य वृद्धि लगभग 3 वर्षों के बाद ऊर्जा, पैकेजिंग, रसद और पशु चारा की लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है, जिसके कारण संचालन और दूध उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि हुई है। पराग मिल्क फूड्स ने कहा कि डेयरी किसानों की लागत बढ़ गई है। चूंकि गर्मियों के दौरान दूध की मांग बढ़ती है, इसलिए किसानों को निरंतर दूध उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए। कंपनी ने व्यापार छूट और अन्य लागतों में भी कटौती की है और इस कठिन समय में किसानों को प्रेरित करने के लिए इस समय किसानों को उच्च वृद्धि प्रदान की है।

अमूल दूध भी महंगा

ये भी पढ़ें: Air Travel To Be Costly: महंगा होगा हवाई सफऱ, 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ हवाई ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर

मालूम हो कि अमूल ने सोमवार को दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी। अमूल ब्रांड के तहत बिकने वाला ताजा दूध एक मार्च से देशभर में दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। डेयरी कंपनी का कहना है कि बिजली, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक और पशु-चारे की लागत बढ़ने से कीमत बढ़ाने का यह फैसला लिया गया है। दूध महासंघ ने कहा कि पिछले दो वर्षों में अमूल ब्रांड के ताजा दूध के दाम में सालाना आधार पर चार प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हुई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top