All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Green Deposit Schemes: ये बैंक दे रहे हैं 8% तक ब्याज, होगा पर्यावरण में सुधार; बढ़ेगी आपकी इनकम

एन्वायर्नमेंटल इश्यूज को सपोर्ट करने के लिए बैंक जमा योजनाएं लाकर लोगों की इनकम भी बढ़ा रहे हैं. इन स्कीम्स पर ब्याज दरें सामान्य एफडी से अधिक दी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें– इंडियन इकोनॉमी को लेकर आई एक और अच्छी खबर, बीती तिमाही में CAD घटकर 10.5 अरब डॉलर पर पहुंचा

Green Deposit Schemes: पूरी दुनिया में पर्यावरण और सामाजिक समस्याएं बढ़ रही हैं. बैंक सामाजिक और पर्यावरणीय इश्यूज का सपोर्ट करने के लिए ‘ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट’ का ऑफर कर रही हैं, जिससे स्थायी ट्रेडिशंस को बढ़ावा मिल रहा है.

बता दें, फ्रेमवर्क के तहत जुटाई गई डिपॉजिट रकम, बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम एक्ट, 1961 और उसके तहत बनाए गए नियमों, समय-समय पर किए गए संशोधन के मुताबिक, DICGC द्वारा कवर की जाती है.

यहां ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट की पेशकश करने वाले बैंकों की लिस्ट दी गई है.

सेंट ग्रीन सावधि जमा योजना

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, सेंट ग्रीन डिपॉजिट्स, एक खास अवधि के लिए एक सावधि जमा योजना है, जहां कस्टमर द्वारा जमा की गई राशि का इस्तेमाल रीन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स, ग्रीन बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स और स्मार्ट एग्री, पानी या वेस्ट में प्रोजेक्ट्स को लोन देने के लिए किया जाएगा.

सीरियल नंबरसमयावधिब्याज दरें
111115.70 (Card Rate+0.20%)
222225.80 (Card Rate+0.20%)
333335.85 (Card Rate+0.25%)

न्यूनतम 50,000 रुपये और अधिकतम 1,99,99,999 रुपये चाहिए.

ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए, फिक्स्ड डिपॉजिट कार्ड दरों से 0.20 से 0.25% की अतिरिक्त ब्याज दर है. मैच्योरिटी से पहले पहले ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट की निकासी (पूर्ण/आंशिक) की स्थिति में, जमा का बैलेंस पार्ट ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं रहेगा और नियमित फिक्स्ड डिपॉजिट में परिवर्तित हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bonds: एसजीबी 2016 सीरीज II की रिडेम्पशन डेट और प्राइस घोषित, पैसा हो गया डबल

AU ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एयू ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट अपना सारा पैसा अपशिष्ट प्रबंधन, सौर परियोजनाओं, रीसाइक्लिंग प्लास्टिक, वर्षा जल संचयन और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसी हरित पहल के लिए समर्पित परियोजनाओं में निवेश करता है. एयू बैंक आपके वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप विभिन्न कार्यकाल प्रदान करता है, जिसमें 1 से 10 वर्ष तक के विकल्प शामिल हैं.

प्लैनेट फ़र्स्ट पर लागू ब्याज दरें

समयावधिब्याज दरें
12 माह6.75%
12 माह 1 दिन से 15 माह तक7.75%
15 माह 1 दिन से 18 माह7.75%
18 माह8.00%
18 माह 1 दिन से 24 माह7.75%
24 माह 1 दिन से 36 माह7.50%
36 माह 1 दिन से 45 माह7.50%
45 माह 1 दिन से 60 माह से कम7.25%
60 माह से 120 माह7.25%

SBI ग्रीन डिपॉजिट

SBI ने हरित पहल के वित्तपोषण में बैंक का सपोर्ट करने के लिए जमा राशि जुटाने के लिए एक नई जमा योजना “एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट” शुरू की.

ये भी पढ़ें– GDP Data : मूडीज और फिच के बाद S&P ग्‍लोबल भी इंडियन इकॉनमी पर बुलिश

न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है. टीडीएस आयकर नियमों के अनुसार लागू है. ग्राहक टीडीएस न काटने के लिए नियमानुसार फॉर्म 15जी/15एच जमा कर सकते हैं.

रिटेलबल्क
समयावधिजनरल पब्लिकसीनियर सिटिजनजनरल पब्लिकसीनियर सिटिजन
1111 दिन6.65%7.15%6.15%6.65%
1777 दिन6.65%7.15%6.15%6.65%
2222 दिन6.40%7.40%5.90%6.40%
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top