All for Joomla All for Webmasters
टेक

फोन पर ऐसा-वैसा करते हैं सर्च, Google से रहें सतर्क; ऐसे क्लीन करें Chrome पर ब्राउजिंग हिस्ट्री

google_chrome

आज के समय में हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर इंटरनेट पर अलग-अलग जानकारियों को सर्च करता है। ऐसे में आपके सर्च की वजह से किसी दूसरे शख्स के सामने आपको शर्मिंदगी न उठानी पड़े इसके लिए क्रोम पर एक खास सुविधा मौजूद है। आप अपने फोन पर गूगल क्रोम की ब्राउजिंग हिस्ट्री को क्लीन कर सकते हैं। इसका प्रॉसेस बेहद आसान है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कई बार गूगल पर हम ऐसी चीजें सर्च करते हैं जो पर्सनल होती हैं। इसी के साथ गूगल अकाउंट के साथ आपके हर सर्च का रिकॉर्ड रखा जाता है, जिसे ब्राउजिंग हिस्ट्री कहा जाता है।

ये भी पढ़ें– Nirav Modi को बड़ा झटका, अब बिकेगा लंदन का आलीशान फ्लैट; कीमत हो गई तय

फोन में हर नए सर्च के साथ हिस्ट्री अपडेट होती रहती है। अगर स्मार्टफोन यूजर किसी दूसरे शख्स को अपना फोन देता है तो कुछ स्थितियों में शर्मिंदगी भी उठानी पड़ सकती है।

क्रोम में ब्राउजिंग हिस्ट्री कर सकते हैं डिलीट

अच्छी बात ये है कि गूगल क्रोम के साथ एंड्रॉइड यूजर्स को ब्राउजिंग हिस्ट्री डेटा क्लीन करने की सुविधा मिलती है। एंड्रॉइड यूजर अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक इस हिस्ट्री को फोन से क्लीन कर सकता है।

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: FY2024-25 में कब-कब होगा रेपो रेट पर फैसला? बैठक का शेड्यूल हुआ जारी

Android फोन से ब्राउजिंग हिस्ट्री ऐसे करें क्लीन

  • सबसे पहले गूगल क्रोम ऐप को ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब ड्रॉप डाउन मेन्यू से History पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां गूगल सर्च के साथ विजिट की गई वेबसाइट पेज की सारी जानकारी लिस्ट के साथ नजर आएगी।
  • इस लिस्ट से में कुछ सर्च पेज को लिंक के आगे बने क्रॉस आइकन पर टैप कर डिलीट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, Clear Browsing Data पर टैप कर सकते हैं।
  • अब ध्यान रहे नेक्स्ट पेज पर Browsing History वाला चेक बॉक्स ही टिक हो।
  • अब All Time, Last 15 minute, Last Hour, Last 24 hours, Last 7 Days, Last 4 Weeks में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद Clear Data पर टैप करना होगा।
  • जैसे ही आप All Time सेलेक्ट कर डेटा क्लीयर करते हैं हिस्ट्री वाला पूरा पेज ब्लैंक नजर आएगा।
  • इस तरह आपके फोन से पिछले सारे सर्च डिलीट हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें– Arvind Kejriwal Health: ED हिरासत में बिगड़ी केजरीवाल की तबीयत, शुगर लेवल 46 तक गिरा; AAP का दावा

बता दें, हर नए सर्च के साथ हिस्ट्री फिर से अपडेट होती है। ऐसे में ब्राउजिंग हिस्ट्री को समय-समय पर क्लीन करते रहने की सलाह दी जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top