All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी की नई ‘दुश्मन’, आ रही Force Gurkha 5-Door

Force Gurkha: फोर्स मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में 5-डोर गुरखा को लॉन्च कर सकती है. अभी कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है.

Force Gurkha 5-Door: फोर्स मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में 5-डोर गुरखा को लॉन्च कर सकती है. अभी कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. 5-डोर फोर्स गुरखा का मुकाबला महिंद्रा थार अर्मडा (5-डोर) और मारुति जिम्नी से होगा. गुरखा 5-डोर को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है.

ये भी पढ़ें– Electric Car Range: 25 लाख रुपये की कीमत पर इन कारों में मिलती है सबसे ज्‍यादा रेंज, टाटा की 3 कारें भी लिस्‍ट में शामिल

टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल्स से पता चला है कि 5-डोर वर्जन में स्टैंडर्ड 3-डोर मॉडल के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव होंगे. इसमें गोल हेडलैंप्स की जगह नए डिजाइन के चौकोर हेडलैंप्स मिलेंगे. वहीं 3-डोर वर्जन वाली डुअल-स्लैट फ्रंट ग्रिल बरकरार रहेगी. साथ ही आगे और पीछे के बंपर में भी थोड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.

इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के 16-इंच व्हील्स की तुलना में नए 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं.  फोर्स गुरखा 5-डोर में 2,825mm व्हीलबेस हो सकता है, जो कि 3-डोर वर्जन से 425mm ज्यादा है. गाड़ी के अंदर का डिजाइन तो काफी हद तक पहले मॉडल जैसा ही रहने की उम्मीद है लेकिन कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें– दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में Bajaj, कंपनी ने एमडी ने डेट किया कन्फर्म

इसमें ड्राइवर सीट के पास सेंटर कंसोल पर शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाय 4WD नॉब दिया जा सकता है. वहीं, 3-डोर गुरखा में गियर लीवर के पीछे फ्रंट और रियर डिफरेंशियल के लिए अलग-अलग लॉक लीवर आता है. 5-डोर गुरखा कई सीटिंग लेआउट में पेश की जा सकती है.

इसमें 5-सीटर (दो रॉ), 6-सीटर (तीन रॉ) और 7-सीटर (तीन रॉ) का ऑप्शन दिया जा सकता है. 7-सीटर वर्जन में दूसरी रॉ में बेंच सीट मिल सकती हैं जबकि आखिरी रॉ में दो अलग-अलग कैप्टन सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, गोरखा 5-डोर में भी 3-डोर वाला 2.6L डीजल इंजन ही मिलने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें– Tata के इस हैचबैक कार का आ रहा है स्पोर्टी वर्जन, आने वाले हफ्तों में शुरू हो सकती है बिक्री

यह इंजन मर्सिडीज-बेंज से लिया गया है और पहले से ही 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ गोरखा 3-डोर में इस्तेमाल हो रहा है. इसमें यह इंजन 91bhp और 250Nm आउटपुट देता है. हालांकि, इंजन को ज्यादा पावर आउटपुट और टॉर्क के लिए ट्यून किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top