All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

देश के टॉप सात शहरों में जनवरी-मार्च में आवासीय बिक्री 14% बढ़ी : रिपोर्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिहायशी घरों की मांग में लगातार मजबूती बनी हुई है. आवासीय संपत्ति की कीमतों में 2024 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 10 से 32% की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें:- Dividend stocks: 9 कंपनियों के शेयर्स रखने वालों को आज मिलेगा पैसा… डिविडेंड का हुआ ऐलान

लगातार मजबूत मांग से इस वर्ष जनवरी से मार्च के दौरान सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री में 14% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एनारॉक के अनुसार मांग लगातार मजबूत बनी हुई है.

मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR), पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में आवासीय संपत्तियों की बिक्री बढ़ी, हालांकि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), चेन्नई और कोलकाता में गिरावट आई.

रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ने देश के टॉप सात आवासीय बाजारों में बिक्री से जुड़े आंकड़े बुधवार को जारी किए.

आंकड़ों के अनुसार, टॉप सात शहरों में इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में आवासीय बिक्री 14% बढ़कर 1,30,170 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,13,775 इकाई थी.

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि 1.5 करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत वाले महंगे मकानों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि के बीच इस तिमाही में पिछले दशक में अभी तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:- Dell ने हजारों कर्मचारियों की कर दी छुट्टी, वर्क फ्राॅम होम को किया कैंसिल, छंटनी के बताई ये वजह

जनवरी-मार्च के दौरान एमएमआर (MMR) में आवासीय बिक्री 24% बढ़कर 42,920 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 34,690 इकाई थी. पुणे में आवासीय बिक्री 19,920 इकाइयों से 15% बढ़कर 22,990 इकाई हो गई.

हैदराबाद में आवासीय बिक्री 38% बढ़कर 14,280 इकाइयों से 19,660 इकाई हो गई. बेंगलुरु में 15,660 इकाइयों से 14% बढ़कर 17,790 इकाई रही. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में आवासीय बिक्री में 9% की गिरावट आई और यह 17,160 इकाइयों से घटकर 15,650 इकाई रह गई. कोलकाता में भी आवासीय बिक्री 6,185 इकाइयों से 9% गिरकर 5,650 इकाई और चेन्नई में बिक्री 9% घटकर 5,510 इकाई रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,880 इकाई थी.

टॉप सात शहरों में औसत आवासीय संपत्ति की कीमतों में 2024 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 10 से 32% की वृद्धि हुई है.

रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि मजबूत मांग से बिक्री बढ़ी है.

ये भी पढ़ें:- 28 मार्च को क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव; यहां जानिए आपके शहर का हाल

गुरुग्राम स्थित क्रिसुमी कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने कहा कि आवासीय मांग, खासकर प्रीमियम और अल्ट्रा-लक्जरी मकानों के लिए अधिक है. इसके 2024 में और मजबूत होने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top